Tesla Cybertruck explosion: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में नए साल के पहले दिन हुए हमले के बाद अब लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर साइबरट्रक विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे गंभीर घटना बताया है और जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना न्यू ऑरलियन्स में हुए आतंकवादी हमले से जुड़ी हो सकती है।
Tesla Cybertruck explosion: टेस्ला के साइबरट्रक में विस्फोटि में एक की मौत
द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, बुधवार सुबह लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट और आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम सात लोग घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, लास वेगास के शेरिफ केविन मैकमैहिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विस्फोट के बाद लगी आग में काफी सामान भी जल गया।
उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो और कुछ तस्वीरें पत्रकारों को दिखाईं। यह होटल राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप का बताया जा रहा है। होटल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला की पूरी टीम अभी भी मामले की जांच कर रही है। विस्फोट साइबरट्रक में रखे बम के कारण हुआ था। हालांकि, जांच अधिकारियों ने मस्क के दावे का खंडन किया है। फॉक्स न्यूज के अनुसार, साइबरट्रक में गैसोलीन, कैंप ईंधन कंटेनर और आतिशबाजी मोर्टार थे।
ये भी पढ़ेंः- बांग्लादेशी घुसपैठ पर गरमाई सियासत, गिरिराज सिंह ने सीएम ममता पर लगाए आरोप
Tesla Cybertruck explosion: जांच में जुटी जांच एजेंसियां
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि जांच एजेंसियां न्यू ऑरलियन्स में आतंकवादी हमले और टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट के बीच संबंध की तलाश कर रही हैं। दोनों मामलों में इस्तेमाल किया गया वाहन एक ही किराये की साइट से किराए पर लिया गया था। इस कारण से, एजेंसियों को डर है कि दोनों घटनाएं एक-दूसरे से जुड़ी हो सकती हैं।
द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, न्यू ऑरलियन्स हमले में इस्तेमाल किए गए वाहन पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था। इस वाहन को नए साल की सुबह बॉर्बन स्ट्रीट पर जश्न मना रहे लोगों पर चढ़ा दिया गया था। आरोपी चालक टेक्सास का 42 वर्षीय सेना का अनुभवी है। घटना में कम से कम 10 लोग मारे गए और लगभग 35 अन्य घायल हो गए।