IAS Transfer, रायपुरः लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आज देशभर में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार लगातार अफसरों के तबादले करने में लगी हुई है। राज्य सरकार हर दिन बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को चार IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
देर रात जारी हुए आदेश के अनुसार रायपुर संभाग के कमिश्नर संजय अलंग को बिलासपुर कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि बिलासपुर संभाग की आयुक्त शिखा राजपूत तिवारी को वन विभाग भेज दिया गया है। शिखा वन विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगी।
इसके अलावा शारदा वर्मा के पास सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त सचिव के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। फिलहाल शारदा वर्मा सचिव वित्त तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, उच्च शिक्षा, मिशन संचालक, बजट, आयुक्त, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। वही कुंदन कुमार को गृह निर्माण मंडल का आयुक्त बनाया गया है। कुंदन कुमार नगरीय प्रशासन विकास के संचालक पद की भी जिम्मेदारी हैं।
ये भी पढ़ें..Excise Policy Case: सीएम केजरीवाल को बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत
131 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का हुआ प्रमोशन
इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार ने 131 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा देर रात जारी आदेश में छत्तीसगढ़ में हुए अलग-अलग पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में बहादुरी से लड़ने वाले 131 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को प्रमोशन किया गया है। इसमें प्रधान आरक्षक, सहायक उप निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, पीसी, एपीसी शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)