Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशPetrol Diesel Price: देश भर में आज से 2 रुपये सस्ता मिलेगा...

Petrol Diesel Price: देश भर में आज से 2 रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर के नए रेट

Petrol Diesel Price, नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। नई दरें 15 मार्च शुक्रवार सुबह से लागू होंगी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट जारी कर यह जानकारी दी है।

केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अगर आज की कटौती को शामिल कर लिया जाए तो नवंबर 2021 से Petrol 15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। आखिरी बार सरकार ने 21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की थी।  सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। इससे पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ था।

जानें अपने शहर के नए दाम

इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। कोलकाता में अब पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। जबकि मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इसके अलावा चेन्नई में डीजल 92.34 रुपये और पेट्रोल 100.75 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

ये भी पढ़ें..संदेशखाली में ED का बड़ा एक्शन, शाहजहां शेख से जुड़े कई ठिकानों पर की छापेमारी

यूपी के किस शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत

आगरा
पेट्रोल 96.42 रुपये
डीजल 89.59 रुपये
कानपुर
पेट्रोल 97.50 रुपये
डीजल 90.86 रुपये
लखनऊ
पेट्रोल 96.57 रुपये
डीजल 89.76 रुपये
प्रयागराज
पेट्रोल 97.62 रुपये
डीजल 90.82 रुपये

इस राज्य में 5.30 रुयपे तक सस्ता होगा पेट्रोल

इसके अलावा राजस्थान सरकार ने भी आज पेट्रोल और डीजल पर वैट दो फीसदी कम करने का फैसला किया है। इससे राज्य के विभिन्न शहरों में पेट्रोल की कीमत 1.40 रुपये प्रति लीटर से 5.30 रुपये प्रति लीटर तक कीतम कम हो जाएगी। वहीं, डीजल की कीमत 1.34 रुपये प्रति लीटर घटकर 4.85 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें कल सुबह 6 बजे से लागू होंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें