Radhika Anant’s wedding:अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह आखिरकार खत्म हो गया है। पिछले तीन दिनों से गुजरात के जामनगर में मशहूर हस्तियों के साथ उद्योग जगत के दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ था। कल, 3 मार्च को ‘टस्कर ट्रेल्स’ और ‘सिग्नेचर’ कार्यक्रम हुआ। ‘टस्कर ट्रेल्स’ एक आउटडोर कार्यक्रम था, जिसके जरिए मेहमानों को जामनगर, वंतारा घुमाया गया। देर रात अनंत-राधिका की भव्य महाआरती और हस्ताक्षर समारोह हुआ। इस बार राधिका मर्चेंट की धमाकेदार एंट्री देखने को मिली। ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राधिका की ग्रैंड एंट्री का वीडियो वायरल
राधिका मर्चेंट की ग्रैंड एंट्री का वीडियो इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। जिसमें राधिका बेच कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में अंबानी की बहू की एंट्री से पहले आतिशबाजी होती दिख रही है। फिर राधिका की एंट्री होती है। फिर वह फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ‘देखा तेनु पहली पहली बार वे’पर डांस करती हुई अनंत के पास आती नजर आती हैं। राधिका की ग्रैंड एंट्री ने सभी का ध्यान खींचा है। कल की महाआरती में सभी अतिथि पारंपरिक पोशाक में दिखे। वहीं इस दौरान शाहरुख की पत्नी गौरी खान ब्लू ड्रेस में और शाहरुख सफेद शेरवानी में नजर आए।
ये भी पढ़ें: Actress Nimrit Kaur: फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ से बाहर हुई एक्ट्रेस निमृत कौर
पॉप स्टार रिहाना ने किया धमाकेदार परफॉर्मेंस
इस बीच, विश्व प्रसिद्ध पॉप स्टार रिहाना ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन परफॉर्म किया। इसके बाद अगले दिन संगीत सेरेमनी हुई। इसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शानदार परफॉर्मेंस दी। बॉलीवुड के तीनों खान ‘नाटू-नाटू’ गाने पर डांस करते नजर आए। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के साथ आकाश अंबानी-श्लोका मेहता ने ‘केसरिया’ गाने पर धमाल मचाया। तीसरे दिन कल सभी अतिथियों को जामनगर और वंतारा का भ्रमण कराया गया और रात्रि में भव्य महाआरती, हस्ताक्षर समारोह हुआ। इस प्रकार, अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग समारोह एक भव्य समारोह था। अब सभी मेहमान वापस जा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)