Saturday, June 15, 2024
spot_img
HomeमनोरंजनActress Nimrit Kaur: फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' से बाहर हुई...

Actress Nimrit Kaur: फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ से बाहर हुई एक्‍ट्रेस निमृत कौर

Actress Nimrit Kaur: फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ में अभिनय करने वाली एक्‍ट्रेस निमृत कौर ने फिल्‍म से अपना हाथ खींच लिया है। बताया जा रहा है कि, एक्‍ट्रेस ने यह कदम फिल्‍म की मांग वाले बोल्‍ड सीन के चलते लिया। इंडस्ट्री के एक सूत्र ने कहा कि, समय के साथ-साथ फिल्म की कहानी बोल्ड होती जा रही थी, जिससे एक्‍ट्रेस को यह किरदार निभाना पड़ा, लेकिन बाद में वह स्क्रिप्ट की मांग के साथ असहज महसूस करने लगी।

बोल्‍ड सीन के चलते फिल्म से बाहर हुई एक्ट्रेस

बता दें , “फिल्म में बोल्‍ड सीन के चलते निमृत कौर ने ‘लव सेक्स और धोखा 2’ में अपनी भूमिका छोड़ दी है। टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में एकता कपूर ने फिल्‍म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर निमृत कौर को साइन किया था।

बोल्‍ड सीन करने में असहज थी निमृत कौर

सूत्र ने आगे बताया, ‘जैसे-जैसे फिल्म की जरूरतें बोल्ड और अधिक कामुक होती गईं, एक्‍ट्रेस को यह भूमिका छोड़नी पड़ी, क्योंकि वह अंतरंग दृश्य करने में सहज नहीं थीं।’ बता दें, फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में एक कामुक पोस्‍टर जारी किया था। यह डिजिटल दुनिया के आधुनिक युग में रिश्तों पर आधारित अपनी दिलचस्प कहानी की पहली झलक देता है।

ये भी पढ़ें: ‘Shrimad Ramayan’: निखिलेश राठौड़ ने बताया ‘श्रीमद रामायण’ की शूटिंग का अनुभव

यह फिल्म 2010 की स्लीपर हिट ‘लव सेक्स और धोखा’ का सीक्वल है, यह ‘खोसला का घोसला’ और ‘ओए लकी लकी ओए’ के बाद दिबाकर की तीसरी निर्देशित फिल्म है। ‘लव सेक्स और धोखा 2’ एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें