Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Jagdalpur: नक्सल प्रभावित चांदामेटा में पहुंची सड़क, बिजली व पेयजल जैसी सुविधाएं

Jagdalpur: नक्सल प्रभावित चांदामेटा में पहुंची सड़क, बिजली व पेयजल जैसी सुविधाएं

जगदलपुर (Jagdalpur): कभी जिले के नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र के रूप में अलग पहचान रखने वाले चांदामेटा क्षेत्र के पटेलपारा, मुड़ियापारा, गढ़मेपारा में सड़क, बिजली, पेयजल जैसी जनसुविधाओं का विस्तार हुआ है। कलेक्टर विजय दयाराम ने सोमवार को अंदरूनी इलाकों में हुए विकास कार्यों का जायजा लिया।

गौरतलब है कि लगभग आठ माह पहले कलेक्टर विजय ने बस्तर जिले में अपनी नियुक्ति के तीसरे दिन कोलेंग, चांदामेटा क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की थी। ग्रामीणों की मांग के आधार पर सड़क, बिजली, पेयजल, स्कूल और आंगनबाड़ियों की स्थापना की गई। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास निगम द्वारा चांदामेटा से पटेलपारा तक सड़क निर्माण का काम बारिश से पहले पूरा कर लिया गया था। पटेलपारा, मुड़ियापारा, गड़मेपारा और टोंड्रापारा में बिजली विस्तार का काम भी दो माह पहले हो चुका है। इतने सालों बाद इन इलाकों में बिजली की रोशनी मिलने से ग्रामीण खुश हैं। इसके अलावा पेयजल व्यवस्था के तहत सोलर नल जल योजना भी स्थापित की गई है।

ये भी पढ़ें:Raipur: डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, बोले- संवेदनशीलता के साथ करें काम

मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था

कलेक्टर विजय ने कहा कि विकास कार्यों को गति देते हुए क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। कोलेंग में स्कूल स्थापित कर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। गांव के दो युवाओं को अतिथि शिक्षक के रूप में नियोजित किया जा रहा है। सोमवार को आंगनवाड़ी का भी उद्घाटन किया गया. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए गए हैं। इसी तर्ज पर आने वाले दिनों में आंगनबाडी के बच्चों के भी जाति प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे। उन्होंने कोलेंग के ग्रामीणों से चर्चा कर बच्चों को नियमित स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्र भेजने की अपील की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें