Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशRanchi: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी,...

Ranchi: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी, मतदान की अपील

रांची (Ranchi): जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि युवा मतदाताओं को चुनाव में भाग लेने के लिए विशेष रूप से जागरूक किया जाये ताकि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर जिम्मेदार नागरिक बनें, इसलिए जागरूकता रथ शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य यह है कि जो युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे, वे मतदान की पूरी प्रक्रिया से परिचित हो सकेंगे क्योंकि, कई युवा मतदाताओं को पता ही नहीं है कि वोट कैसे देना है. यह रथ उनके लिए लाभकारी होगा।

ये भी पढ़ें: Palamu में वाहन चालकों का उग्र प्रदर्शन, विधायक व पूर्व सांसद की गाड़ी पर पथराव

मतदाता सूची में दर्ज कराएं नाम

उपायुक्त ने खासकर युवा मतदाताओं से जागरूकता रथ का लाभ उठाने की अपील की, साथ ही सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सभी मतदाता अपना नाम सूची में अवश्य दर्ज कराएं और बूथ की जानकारी रखें। साथ ही कहा कि बुधवार से 19 फरवरी तक मोबाइल वैन सेक्टरवार प्रत्येक मतदान केंद्र पर जायेगी। मतदाताओं को वोट डालने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देंगे। इसमें वोट (डमी) भी डाला जा सकता है। इस जागरूकता रथ के साथ पुलिस बल, दंडाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, साथ ही ईवीएम प्रदर्शन के दौरान मतदान केंद्र पर बीएलओ, पर्यवेक्षक, सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें