Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजितिन प्रसाद ने कहा- जर्जर पुलों की वजह से दुर्घटना होने पर...

जितिन प्रसाद ने कहा- जर्जर पुलों की वजह से दुर्घटना होने पर सीधे अधिकारी जिम्मेदार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद (Public Works Minister Jitin Prasad) ने अधिकारियों को प्रदेश के सभी जर्जर पुलों का ऑडिट कराकर यथाशीघ्र रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये। यदि जर्जर पुलों के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो सीधे तौर पर अधिकारी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जर्जर पुलों के निर्माण का प्रस्ताव प्राथमिकता पर सबसे पहले उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद अन्य पुलों का प्रस्ताव भेजा जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर की ग्रामीण सड़कों पर गड्ढे नहीं होने चाहिए। गांवों और शहरों की नालियां अच्छी स्थिति में रहें और जलभराव की स्थिति न हो।

गुणवत्ता पर विशेष ध्यान

लोक निर्माण मंत्री ने यह निर्देश आज निर्माण भवन के तथागत सभागार में वाराणसी मण्डल के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि वाराणसी जिला प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। इसलिए यहां चल रहे काम में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगामी फरवरी माह में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित की जाने वाली सभी परियोजनाओं की गहन समीक्षा की तथा सभी को समय से पूर्व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के सख्त निर्देश भी दिये। इसके अलावा वाराणसी में चल रहे सभी कार्यों का थर्ड पार्टी ऑडिट आईआईटी दिल्ली से कराने के निर्देश दिए और यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में निर्माणाधीन परियोजनाओं का थर्ड पार्टी ऑडिट किसी प्रतिष्ठित संस्था से कराया जाए क्योंकि इसमें गुणवत्ता से समझौता किया जाता है। सड़कों और पुलों का निर्माण। नहीं किया जा सकता।

प्राथमिकता से हो मरम्मत का काम

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के कारण कई सड़कों के निर्माण में देरी हो रही है। सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए अभियान चलाया जाए और सभी अर्जित भूमि का बैनामा लोक निर्माण विभाग के पक्ष में दाखिल किया जाए, ताकि भविष्य में कोई कठिनाई उत्पन्न न हो। बैठक के दौरान उन्होंने सभी अनुरक्षण कार्यों की गहन समीक्षा की। सड़कों की सामान्य मरम्मत एवं विशेष मरम्मत का कार्य प्राथमिकता एवं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही धर्मार्थ मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा राज्य सड़क निधि के अन्तर्गत सड़कों के निर्माण/सुदृढीकरण का कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ेंः-अगर फ्लाईओवर से दिक्कत…तो बाबा के पास बुलडोजर है गिरवा दें…अखिलेश का बसपा सुप्रीमो पर पलटवार

बैठक में लोक निर्माण राज्य मंत्री ब्रिजेश सिंह, प्रमुख सचिव अजय चौहान, सलाहकार वीके सिंह, विभागाध्यक्ष एके जैन, मुख्य अभियंता वीके वास्तव, मुख्य अभियंता अशोक अग्रवाल सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें