Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनइस दिन OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही Sushmita Sen की...

इस दिन OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही Sushmita Sen की वेब सीरीज आर्या का तीसरा सीजन

Sushmita Sen: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर और बेहतरीन अभिनेत्री सुष्मिता सेन एक बार फिर से ओटीटी पर धमाका करने के लिए तैयार है। जी हां सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या का अगला तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है, मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की आर्या वेब सीरीज अपने ‘अंतिम वार’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

आर्या अंतिम वार 9 फरवरी को होगी रिलीज

सुष्मिता सेन द्वारा अभिनीत ये वेब सीरीज इसी 9 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है। सुष्मिता सेन इस सीरीज में लीड रोल प्ले कर रही हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान उन्होंने इस पर बात की है। अभिनेत्री ने कहा कि, ‘आर्या मेरे दिल में एक गहरी जगह रखती है, सीजन 3 जारी है। आर्या का प्रत्येक एपिसोड एक ऐसी दुनिया की यात्रा है, जो मेरे अस्तित्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है।’

अपने किरदार पर बोलीं Sushmita Sen

सुष्मिता सेन ने कहा कि, ‘आर्या अंतिम वार के आगमन के साथ, दर्शकों को आर्या का एक ऐसा पक्ष देखने को मिलेगा जो पहले देखी गई किसी भी चीज़ से परे है। गहराई, सघनता, नए घाव और वो उदासी जो उसकी कहानी के निष्कर्ष को प्रेरित करती है। इस किरदार को निभाने से मुझे जितना सोचा था उससे कहीं अधिक मिला है। मैं इस किरदार के गहन विकास और उस कहानी का अनुभव करने के लिए रोमांचित हूं जिसने मेरे दिल को इतनी गहराई से छू लिया है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

ये भी पढ़ें: Aarya 2 के लिए सुष्मिता सेन को मिला ये इंटरनेशनल अवार्ड, हर तरफ हो रही है तारीफ

अगर हम बात करें आर्या वेब सीरीज की तो राम माधवानी द्वारा निर्मित और सह-निर्देशित है। इसका तीसरा सीजन प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली से भरा है। जिसमें सुष्मिता सेन के अलावा इला अरुण, सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, विकास कुमार, माया सराओ, गीतांजलि कुलकर्णी, श्वेता पसरीचा, वीरेन वजीरानी, प्रत्यक्ष पंवार, आरुषि बजाज, भूपेन्द्र जाड़ावत और विश्वजीत प्रधान जैसे कालकार शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें