Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडएएनटीएफ की गिरफ्त में अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर, 1 किलो से अधिक चरस...

एएनटीएफ की गिरफ्त में अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर, 1 किलो से अधिक चरस बरामद

Uttarakhand Crime: उत्तराखंड की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने देर रात मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रहार करते हुए 01 अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के पास से 1 किलो 534 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपी कई वर्षों से चरस की तस्करी में लिप्त था।

ANTF ने की कार्रवाई

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत राज्य में नशे की रोकथाम के लिए नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पवन स्वरूप के नेतृत्व में, ए.एन.टी.एफ. टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने बीती रात कार्रवाई की। इस दौरान नैनीताल जिले के खनस्यू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से लगभग 1 किलो 534 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh में बढ़ी कोरोना वायरस की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 27 नए मरीज

उत्तराखंड में कई सालों से थे सक्रिय

गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस सप्लाई कर रहा था। पूछताछ में बताया कि वह यह चरस अपने ही गांव के एक व्यक्ति से खरीदकर हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में छात्रों को बेचने जा रहा था। टीम ने आरोपी को सिमलिया बैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। व्यक्ति के बारे में जानकारी की जा रही है।

एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड आयुष अग्रवाल ने बताया कि ए.एन.टी.एफ. गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना खनस्यू, जनपद नैनीताल में एनडीपीएस की उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वर्ष 2023 में कुमाऊँ इकाई द्वारा 27 किलो 412 ग्राम चरस, 7 किलो 915 ग्राम अफ़ीम तथा 1 किलो 391 ग्राम स्मैक बरामद की गयी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें