Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJharkhand: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड,...

Jharkhand: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड, 100 करोड़ से अधिक बरामद

congress-MP-dheeraj-sahu

IT Raid In Jharkhand: झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। खबर है कि इस छापेमारी में 100 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद हुई है। इतनी बड़ी मात्रा में कैश देखकर अधिकारी भी हैरत में हैं। बताया जा रहा है कि झारखंड के रांची व लोहरदगा में आईटी विभाग छापेमारी कर रही है।

उल्लेखनीय है कि धीरज साहू के करीबियों के ओडिशा स्थित ठिकानों पर भी आयकर विभाग छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई 6 दिसंबर से शुरू हुई है जो अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि इस रेड में कई करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं। अधिकारी कैश गिनने के लिए मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, सूत्रों ने बताया कि अभी भी कैश गिनने का काम जारी है।

ये भी पढ़ें..Ranchi: आईटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, उद्योगपति रामचंद्र रूंगटा के ठिकानों पर रेड

सांसद के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी

आयकर विभाग कांग्रेस सांसद के करीबियों के ठिकानों पर भी लगातार छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने ओडिशा के संबलपुर, बौध, बोलांगीर व राउरकेला समेत कई स्थानों पर दबिश दी है। खबर है कि धीरज साहू के करीबी व शराब कारोबारी डब्ल्यू साहू व भाई शिवप्रसाद साहू के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, शिवप्रसाद साहू की बौध स्थित कंपनी बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर टैक्स चोरी का आरोप है, जिस वजह से विभाग ने ये कार्रवाई की है।

उद्योगपति रामचंद्र रूंगटा के ठिकानों पर भी रेड

आयकर (आईटी) की टीम ने गुरुवार को राज्य के मशहूर उद्योगपति रामचंद्र रूंगटा के रामगढ़ और रांची जिले स्थित आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स की टीम ने रूंगटा पर छापा मारा है। इनकम टैक्स की टीम ने आरसी रूंगटा के रामगढ़ स्थित तीन प्लांट और आवास सह कार्यालय पर छापेमारी की है। रुंगती की जिन तीन फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई है, उनमें एक बरकाकाना के हेहल, दूसरी अगरदा और तीसरी कुजू ओपी में है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें