Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPM मोदी ने देश की पहली Rapid Train को दिखाई हरी झंडी,...

PM मोदी ने देश की पहली Rapid Train को दिखाई हरी झंडी, जानें ‘नमो भारत’ की खासियत

PM-Modi-Rapid-Train

Delhi-Meerut RRTS: पीएम नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि पर देश को बड़ी सौगात दी है। शुक्रवार को पीएम मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया। पीएम ने भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (Regional Rapid Transit System) के शुभारंभ के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली पहली रैपिडएक्स ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। साथ ही स्कूली बच्चों से बातचीत करते हुए नज़र आए। इस मौके राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें।

साहिबाबाद से दुहाई तक दौड़ेगी ट्रेन

बता दें कि कल से आम नागरिक इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को ‘नमो भारत’ का नाम दिया गया है। RRTS के पहले चरण के उद्घाटन में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ट्रेन दौड़ेगी। साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का ट्रेन किराया 50 रुपए रखा गया है। वहीं, प्रीमियम कोच के लिए 40 से 100 रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा स्टैंडर्ड क्लास का किराया 20 से 50 रुपये होगा। अब यह ट्रेन हर 15 मिनट में मिलेगी, लेकिन आगे स्टेशनों के विस्तार के बाद इस ट्रेन का संचालन हर 5 मिनट में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..ऊर्जा मंत्री ने कहा- भ्रष्टाचार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं, होगी सख्त कार्रवाई

‘वंदे भारत’ की तर्ज पर दिया गया ‘नमो भारत’ नाम

गौरतलब है कि इस कॉरिडोर का निर्माण 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से किया जा रहा है। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर होते हुए एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ पहुंचेगी। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की नींव रखी थी। इस हाईस्पीड ट्रेन को ‘वंदे भारत’ की तर्ज पर ‘नमो भारत’ नाम दिया गया है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर इस परियोजना के पांच चरण हैं।

रैपिड ट्रेन के संचालन के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) का गठन किया गया है। NCRTC केंद्र सरकार और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा राज्यों की एक संयुक्त कंपनी है। इस प्रोजेक्ट पर जून 2019 में काम शुरू हुआ था। प्रोजेक्ट के बाकी चरणों को पूरा करने की डेडलाइन जून 2025 तय की गई है।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें