Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMP Road Accident: बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को कुचला, गर्भवती समेत 4...

MP Road Accident: बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को कुचला, गर्भवती समेत 4 लोगों की मौत

MP-Road-Accident

MP Road Accident- शाजापुरः मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर थाना क्षेत्र के अकोदिया रोड पर शुक्रवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी और फिर सड़क किनारे चल रहे राहगीरों को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे।

ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर के बाद अनियंत्रित हुआ ट्रक

मिली जानकारी के मुताबिक शुजालपुर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम खेड़ी नगर निवासी एक ही परिवार के पांच लोग खेत पर काम कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान शुजालपुर-अकोदिया रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रक ने चार लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग गया।

ये भी पढ़ें..‘अब मैं पाकिस्तान लौट जाऊंगा’, स्वदेश लौटने से पहले नवाज शरीफ ने कहा धन्यवाद

गर्ववती सहित परिवार के चार सदस्यों की मौत

शुजालपुर एसडीएम सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे में लीलाबाई (65) पत्नी गणपत सिंह, अमन बरोलिया उम्र 25 साल, उनकी गर्भवती पत्नी वर्षा उम्र 23 साल और उनके भतीजे 12 साल के नैतिक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में राहुल नाम का युवक घायल हो गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। पुलिस और प्रशासन ने मामले को शांत कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगाने की भी कोशिश की। शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल ने कहा कि हादसा बेहद दुखद है। पुलिस, प्रशासन और मेडिकल टीम काम कर रही है। हम इस मामले में नियमानुसार वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रहे हैं।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें