Shubman Gill Dengue positive: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इससे पहले टीम इंडिया को शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका लगा है। गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वर्ल्ड कप मैच खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। गिल पिछले कुछ समय से भारतीय बल्लेबाजी की जान बने हुए हैं। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दी। ऐसे में उनका डेंगू पॉजिटिव पाया जाना भारत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं।
गिल के बिना मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया
सूत्रों की मुताबिक टीम इंडिया रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के अपने पहले मैच में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना मैदान पर उतर सकती है। ये भी जानकारी सामने आ रही है कि इन-फॉर्म सलामी बल्लेबाज, जो गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम के नेट सत्र से चूक गए थे। उनका इलाज चल रहा है। हालांकि टीम प्रबंधन गिल की प्रगति पर नजर बनाए हुए हैं। उनकी उपलब्धता पर फैसला शुक्रवार को एक और परीक्षण के बाद लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें..Asian Games 2023: भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने बनाई फाइनल में जगह, सेमीफाइनल में पाकिस्तान को दी मात
ईशान किशन को मिल रहता है मौका
गौरतलब है कि अगर गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले ठीक नहीं हो पाते हैं, तो उनकी जगह इशान किशन को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। ईशान किशन को एशिया कप में मध्यक्रम में प्लेइंग 11 में जगह मिली थी, हालांकि वर्ल्ड कप टीम में उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर ही चुना गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)