जगदलपुर : बस्तर में मानसून के आगमन में देरी के कारण कांगेरघाटी राष्ट्रीय उद्यान स्थित कोटमसर गुफा (Kotamsar Cave) का प्रवेश द्वार इस बार 30 जून तक खुला रहेगा। बारिश में देरी के चलते पार्क प्रबंधन ने कोटमसर गुफा को 15 जून की बजाय 30 जून को बंद करने का निर्णय लिया है। यह दूसरी बार होगा जब बस्तर को पूर्व की उदासीनता के कारण गुफा को खुला रखने के लिए अतिरिक्त 15 दिन का समय मिला है। पिछले साल भी कोटमसर गुफा को 30 जून को बंद कर दिया गया था, जिसे एक सितंबर को फिर से खोल दिया गया।
कांगेरघाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गणवीर ने बताया कि मानसून में देरी के कारण कांगेर घाटी में कोटमसर गुफा (Kotamsar Cave) का प्रवेश द्वार 15 जून की बजाय 30 जून को बंद करने की तैयारी की जा रही है। बरसात का मौसम। बस्तर में इस साल अभी तक मानसूनी बारिश नहीं हुई है। कोटमसर गुफा के बंद होने से यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या सीमित हो जाती है। बारिश के दौरान यहां गुफा बंद होने की वजह से तीरथगढ़ जलप्रपात को देखने के लिए ही भीड़ उमड़ पड़ती है।
ये भी पढ़ें..Raipur: ब्लू वाटर लेक में डूबे तीन छात्र, दो के मिले शव, एक की…
कोटमसर गुफा (Kotamsar Cave) में दर्शन की अवधि बढ़ने से स्थानीय युवाओं को तो लाभ होगा ही साथ ही पर्यटकों के यहां आने से गाइड सहित आसपास के व्यवसायियों व जिप्सी संचालकों को भी लाभ होगा। पार्क प्रबंधन के मुताबिक कोटमसर गुफा, कांगेरघाटी नेशनल पार्क के अलावा बांस राफ्टिंग, कयाकिंग समेत अन्य एडवेंचर बारिश शुरू होने तक जारी रहेंगे। उल्लेखनीय है कि बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उद्यान क्षेत्र में पर्यटकों के लिए बैम्बू राफ्टिंग, कयाकिंग और ट्रेकिंग सहित कई साहसिक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)