Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डkarnataka election: पीएम मोदी ने किया 'केरला स्टोरी' का जिक्र, कांग्रेस पर...

karnataka election: पीएम मोदी ने किया ‘केरला स्टोरी’ का जिक्र, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

pm-modi

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ‘लव जिहाद’ का मुद्दा उठाया और उसपर बनी फिल्म ‘केरला स्टोरी’ का जिक्र किया। साथ ही इसको लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा। पीएम मोदी ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस समाज को बर्बाद करने की इस आतंकवादी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है और इस प्रवृत्ति वालों से पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के बल्लारी में आज एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति की वजह से कांग्रेस ने आतंकवाद को पाला-पोसा और पनाह दी। फिल्म ‘केरला स्टोरी’ का जिक्र करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि केरल देश का एक खूबसूरत राज्य है। यहां के लोग परिश्रमी और प्रतिभाशाली हैं। इस फिल्म में केरल में चल रहे ‘आतंकी साजिश’ (लव जिहाद) का खुलासा किया गया है। फिल्म एक राज्य में चल रही आतंक की छद्म नीतियों पर आधारित है।

ये भी पढ़ें..गोगी गैंग के 2 खूंखार अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, 12 पिस्टल सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद

उन्होंने कहा कि आतंकवाद का स्वरूप बदल रहा है। आतंकवाद तस्करी, नशीली दवाओं के व्यापार और सांप्रदायिक उन्माद से जुड़ा हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद (लव जिहाद) का एक नया रूप सामने आया है। बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज सुनाई देती है लेकिन भीतर से समाज को खोखला करने की आतंकी साजिशों की आवाज नहीं है। कोर्ट भी आतंकवाद के इस रूप पर चिंता जता चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर चुनाव जीतने के लिए ‘झूठे नैरेटिव’ गढ़ने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठे सर्वे करवाकर अपनी वाहवाही करती है और कर्नाटक में भी यही कर रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कावेरी’ के जरिए सूडान से भारतीयों को निकालने का भी विशेष उल्लेख किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें