spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलBumrah: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज ! जल्द मैदान पर लौटेगा...

Bumrah: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज ! जल्द मैदान पर लौटेगा ये स्टार गेंदबाज, मगर श्रेयस अय्यर ने बढ़ाई टेंशन

jasprit-bumrah-shreyas-iyer

मुंबईः टीम इंडिया के लिए एक गुड न्यूज है। लंबे अरसे से भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) ने रिहैब शुरू कर दिया है। यानी वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही बुमराह के पूरी तरह से फिट होने के आसार है। इसी के साथ टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की इंजरी पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी अगले हफ्ते में हो सकती है।

दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) अपने पीठ के निचले हिस्से की सफल सर्जरी के बाद बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैब प्रोग्राम शुरू कर दिया है, जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की अगले सप्ताह सर्जरी होनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इन दोनों खिलाड़ियों के मेडिकल अपडेट को साझा किया।

ये भी पढ़ें..HDFC बैंक की बल्ले-बल्ले, चौथी तिमाही में 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा मुनाफा

बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘न्यूजीलैंड में जसप्रीत बुमराह की पीठ के निचले हिस्से की सफल सर्जरी हुई और अब वह दर्द से मुक्त हैं। विशेषज्ञ ने तेज गेंदबाज को सर्जरी के छह सप्ताह बाद अपना रिहैब शुरू करने की सलाह दी और तदनुसार, बुमराह ने शुक्रवार से बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैब प्रबंधन शुरू कर दिया है। वहीं, श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से की समस्या के लिए अगले सप्ताह सर्जरी होनी है। वह दो सप्ताह तक सर्जन की देखरेख में रहेंगे और उसके बाद पुनर्वास के लिए एनसीए लौट आएंगे।”

kohli-bumrah

बता दें कि बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को पिछले साल कमर में चोट लगी थी और हाल ही में न्यूजीलैंड में उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी। वह फिलहाल अपनी चोट से उबर रहे हैं और वह कब वापसी करेंगे इसका जवाब किसी के पास नहीं है। दूसरी ओर, अय्यर इस साल की शुरुआत में पीठ की चोट से उबरकर लौटे थे और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दो टेस्ट मैच खेलने के बाद फिर से बाहर हो गए थे। पीठ के निचले हिस्से की समस्या के कारण उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र से भी बाहर कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें