मुंबईः बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा सोशल मीडिया पर छायी रहती हैं। वह चाहे अपने बेबाक बयान हो या फिर हाॅट तस्वीरों और वीडियोज की वजह हो। हाल ही कंगना रनौत अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह उनकी सेल्फी हैं। कंगना रनौत ने एयरपोर्ट जाते समय अपनी सेल्फी को सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। लेकिन तस्वीरों के साथ लिखे उनके कैप्शन पर लोगों को ध्यान अटक गया है। कंगना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।
Aaj airport jaate hue traffic bahut mila toh socha thoda apni khubsurati pe itra leti hoon …
Kamiyaan mujhse bhi hongi shayad, lekin vanity ko shikaar main kabhi nahi rahi..
Aab iss umar mein yeh bimari lag jaye toh? pic.twitter.com/xr5UegJXOo— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 29, 2023
कंगना ने ऑफ व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ है। साथ लाइट मेकअप और खुले बालों में कंगना रनौत काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं। उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा कि ‘आज एयरपोर्ट जाते वक्त ट्रैफिक बहुत मिला, तो सोचा अपनी खूबसूरती पर इतरा लेती हूं। कमियां मुझमें भी होंगी शायद, लेकिन वैनिटी वैन का शिकार मैं कभी नहीं रही। अब इस उम्र में ये बीमारी लग जाए तो?’
ये भी पढ़ें..राघव चड्ढा के साथ शादी के सवाल पर शरमाईं परिणीति चोपड़ा,…
सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की इन तस्वीरों को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि खूबसूरती ऐसी हो तो इतराना तो बनता है। वहीं एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि किसी दिन हार्ट अटैक आएगा मुझे, बस करो यार। एक्ट्रेस कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आयेंगी। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेगी। इसके साथ ही कंगना रनौत के पिटारे में कई और भी बड़ी फिल्में हैं। वह फिल्म तेजस, चंद्रमुखी 2 और सीता द अवतार में नजर आयेंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)