Featured बंगाल

केंद्र पर बंगाल को वंचित करने का आरोप, दो दिनों के धरने पर बैठीं CM ममता बनर्जी

Mamata Banerjee
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में केंद्र सरकार के खिलाफ दो दिवसीय धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने बुधवार दोपहर 12 बजे से धर्मतल्ला स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास धरना शुरू कर दिया है। ममता बनर्जी के साथ उनके मंत्रिमंडल के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, अरूप बिस्वास, मंत्री शशि पांजा, चंद्रिमा भट्टाचार्य, डोला सेन, ज्योत्सना मंडी और सयोनी घोष के अलावा पार्टी के अन्य नेता भी हैं। ममता ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह बंगाल को वंचित करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार से दो दिन तक आंदोलन करेंगी। ममता बनर्जी का आरोप है कि केंद्र पर राज्य का कुल एक लाख 15 हजार करोड़ रुपये बकाया है, जो राज्य को कई मांगों के बावजूद नहीं मिल रहा है। ममता का दावा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 8200 करोड़ रुपये बकाया है जबकि मनरेगा के 7200 करोड़ रुपये अभी तक केंद्र से नहीं मिले हैं। यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: एक अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता योजना की होगी शुरुआत, ये होगी योग्यता राज्य से प्राप्त GST का 2409.96 करोड़ रुपये राज्य को अपने हिस्से के रूप में अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। इसके अलावा चक्रवात यस से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से 4222 करोड़ रुपए मिलने थे, जो नहीं मिले। इसी तरह बुलबुल चक्रवात के लिए 6332 करोड़ रुपये और अम्फान के लिए 32 हजार 310 करोड़ रुपये की राशि केंद्र से मिलनी थी जो नहीं दी गई है। ममता ने कहा है कि इस संबंध में कई बार प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनके हस्तक्षेप की मांग की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)