Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डAjmer: केबल टूटने से 30 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा...

Ajmer: केबल टूटने से 30 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा झूला, कई बच्चे व महिलाएं घायल

ajmer-swing-broken

जयपुरः राजस्थान के अजमेर में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया है जब 30 फीट की ऊंचाई से अचानक केबल टूटने से झूला गिर पड़ा। इस हादसे में महिलाओं और बच्चें समेत करीब 15 लोग घायय हो गए। घटना मंगलवार शाम करीब सवा छह के आस-पास की है। दरअसल अजमेर के कुंदन नगर इलाके में फुस कोठी के नजदीक डिज्नीलैंड मेला लगा हुआ है। जहां मंगलवार को लोग हिंडोला की सवारी कर रहे थे। इस दौरान अचानक केबल टूटने से झूला नीचे आ गिरा। हादसे के बाद हर तरफ अफरातफरी मच गई।

ये भी पढ़ें..शराब नीति घोटाला: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 5 अप्रैल तक बढ़ी

दरअसल अजमेर के कुंदन नगर इलाके में 27 फरवरी को लगे ‘डाबर डिज्नीलैंड’ नाम के मेले में लोगों के लिए झूले और कई मजेदार राइड थी। यह मेला 28 मार्च को समाप्त होगा। बताया जा रहा है जिस वक्त हादसा हुआ उस समय हिंडोला में करबी 25 लोग बैठे थे। अचानक केबल टूट गया और झूला 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। इस हादसे में सात बच्चों समेत 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जेएलएन अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद से राइड ऑपरेटर और ऑर्गेनाइजर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

उधर हादसे की जानकारी होते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दुकानें और स्टॉल को बंद करवा दिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि झूला केबल के सहारे ऊपर चढ़ता है। उसी के सहारे नीचे उतरता है। ऐसी स्थिति में केबल के खुलने या टूटने के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।

एडीएम सिटी भावना गर्ग ने कहा, दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा कैसे हुआ, हादसे की वजह क्या थी आदि की जांच की जा रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर मेले को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें