Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबंगाल में नहीं थम रहा एडिनोवायरस का कहर, दो माह में 48...

बंगाल में नहीं थम रहा एडिनोवायरस का कहर, दो माह में 48 बच्चों की गई जान

कोलकाता: वैसे तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि एडिनोवायरस को लेकर चिंता करने की कोई वजह नहीं है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े कुछ और ही संकेत दे रहे हैं। पता चला है कि पिछले दो महीने में 48 बच्चों की मौत हुई है, जिनमें एडिनोवायरस के लक्षण रहे हैं। सर्दी खांसी और तेज बुखार के साथ आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ इस वायरस के संक्रमण के लक्षण हैं। नवजात से लेकर दो साल तक के बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में इसका प्रसार किस कदर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे में पांच बच्चों की मौत केवल राजधानी कोलकाता के अस्पतालों में हुई है। इनमें से बीसी राय अस्पताल और कोलकाता मेडिकल कॉलेज में इन बच्चों की मौत हुई है। 11 महीने के एक बच्चे ने गुरुवार रात को भी बीसी राय अस्पताल में दम तोड़ा है। परिजनों ने बताया कि सर्दी-खांसी और बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ की वजह से बच्चे को गत रविवार को बीसी रॉय अस्पताल में भर्ती किया गया था।

यह भी पढ़ें-राइस मिलरों अब नहीं कर सकेंगे धोखाधड़ी, वेरीफिकेशन कराएगा उद्योग विभाग

गुरुवार रात आखिरकार उसने दम तोड़ दिया है। जनवरी से लेकर मार्च की शुरुआत तक यह 48वां बच्चा है, जिसकी मौत हुई है। केवल फरवरी में 12 बच्चों की जान गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि मरने वालों में से 10 कोमोरबिडिटी के शिकार थे और केवल दो बच्चों की मौत पिछले महीने एडिनोवायरस की वजह से हुई है। ममता ने दावा किया कि मौसम जब बदलता है तो सभी राज्यों में इस तरह बच्चों की मौत होती है।

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े कुछ और कह रहे हैं। इसके पहले गत बुधवार को भी पांच बच्चों की मौत हुई थी। वैसे राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि 600 बालरोग विशेषज्ञ को राज्य के 121 अस्पतालों में तैनात किया गया है। एक महीने में 5214 बच्चे संक्रमण की चपेट में आए हैं। राज्य सरकार ने सावधानी बरतते हुए अस्पतालों में पांच हजार बेड तैयार रखे हैं लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हो रहा। उत्तर बंगाल और जंगलमहल क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली की वजह से और अधिक बच्चों की मौत हो रही है। इसके कारण परिजनों में चिंता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें