Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJhansi: ‘निवेश एवं रोजगार’ थीम पर होगा उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन

Jhansi: ‘निवेश एवं रोजगार’ थीम पर होगा उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन

झांसीः जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस-2023 का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। इसमें प्रदेश सरकार की विकास व कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित सभी विभागों के सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आयोजन, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए व्यापक तैयारियां क्रियान्वित की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018 से 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस पर निरन्तर त्रिदिवसीय 24 से 26 जनवरी को तक कार्यक्रम का आयोजन निरन्तर किया जा रहा है। उन्होंने सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिये कि कार्यक्रम को भव्यता के साथ सफल बनाते हुए कार्यक्रम की फोटो व्हाट्सएप ग्रुप पर अनिवार्य रूप से प्रेषित की जाए। इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन की मुख्य थीम ‘निवेश एवं रोजगार’ रखी गयी है। अतः निवेश एवं रोजगार पर आधारित रोड शो, संगोष्ठियां और उद्यमी सम्मेलन प्रमुखता से आयोजित किया जाएगा।

इस आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियां आयोजित की जाए। विशेष रूप से उद्यमियों द्वारा निवेश पोर्टल पर लंबित आवेदनों का निस्तारण समय से किया जाए। उन्होंने संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें। खादी एवं ग्रामोद्योग, एमएसएमई, नगरीय विकास विभाग डूडा, ग्राम्य विकास विभाग एनआरएलएम, विभिन्न वित्त विकास निगम अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियां भी लगवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें..कैलिफोर्निया में चीनी न्यू ईयर के दौरान हुई गोलीबारी, कई लोगों…

इस समारोह में नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों के भी स्टाॅल लगाये जायेंगे। 25 जनवरी को जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता के आयोजन किये जायें, जिनको जी-20 तथा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के विषयों से जोड़ा जाये। खेल विभाग द्वारा खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल, किक्रेट, फुटबॉल, टेनिस, दौड़, बाधा दौड़ इत्यादि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर प्रतियोगितायें आयोजित करें।

(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें