कवर्धा: छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी और रागी की खेती को लेकर किसानों का रूझान बहुत तेजी से बढ़ा है। कबीरधाम जिले के किसान अब कोदो, कुटकी और रागी बड़ी मात्रा में उत्पादन कर समर्थन मूल्य में विक्रय कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से समर्थन मूल्य में कोदो, कुटकी और रागी की खरीद से किसानों को लाभ हो रहा है। इस वर्ष जिले के किसान कोदो, कुटकी व रागी फसल का विक्रय 15 दिसम्बर से 15 फरवरी 2023 तक कर सकते हैं।
कबीरधाम जिले में प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति अंतर्गत हाट बाजारों में कोदो, कुटकी एवं रागी का क्रय किया जाएगा। जिसमें कृषक, संग्राहक को संबंधित प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति का सदस्य होना अनिवार्य हैं। कृषक, संग्राहक फसल पंजीयन गिरदावरी, बी 1 खसरा पर्ची साथ लाकर कोदो, कुटकी व रागी फसल का विक्रय 15 दिसम्बर 2022 से 15 फरवरी 2023 तक कर सकते है।
किसानों से खरीद करेंगे समूह-
कोदो, कुटकी एवं रागी का क्रय ग्राम स्तर, हॉट बाजार स्तर महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किसानों से किया जाएगा। महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा प्रति किसान प्रति एकड़ 3.50 क्विंटल कोदो, रागी एवं कुटकी प्रति एकड़ दो क्विंटल के मान से क्रय किया जाएगा। क्रय उपरांत ग्राम स्तर, हॉट बाजार स्तरीय महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उक्त वनोपज की गुणवत्ता जाँच एवं प्राथमिक साफ-सफाई का कार्य करके वन धन विकास केन्द्र भेजा जाएगा। क्रय किए गए मिलेट्स की जानकारी किसानवार संग्राहक कार्ड में समूह द्वारा एंट्री की जाएगी।
ये भी पढ़ें..यूपी में सुलभ होगी चिकित्सा सेवा, छह जिलों में बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज
किसानों के लिए समाधान केन्द्र –
जिले के कृषक को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर निकटस्थ उप वनमण्डलाधिकारी, परिक्षेत्राधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। कृषक वनमण्डलाधिकारी कवर्धा वनमण्डल कवर्धा के दूरभाष नंबर 7587013300, उप प्रबंध संचालक जिला यूनियन कवर्धा के दूरभाष नंबर 7587013304, उप वनमण्डलाधिकारी, सहसपुर लोहारा के दूरभाष नंबर 7587013301, उप वनमण्डलाधिकारी, पण्डरिया के दूरभाष नंबर 7587013302, परिक्षेत्राधिकारी, कवर्धा के दूरभाष नंबर 7587013305, परिक्षेत्राधिकारी, तरेगांव के दूरभाष नंबर 7587013306, परिक्षेत्राधिकारी, सहसपुर लोहारा के दूरभाष नंबर 7587013309, परिक्षेत्राधिकारी, खारा के दूरभाष नंबर 7587013311, परिक्षेत्राधिकारी, रेंगाखार के दूरभाष नंबर 7587013312, परिक्षेत्राधिकारी, पण्डरिया पूर्व के दूरभाष नंबर 7587013318, परिक्षेत्राधिकारी, पण्डरिय पश्चिम के दूरभाष नंबर 7587013317 में संपर्क कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)