नई दिल्ली: जैसे-जैसे श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले की जांच आगे बढ़ रही है, रोज ही नए खुलासे हो रहे हैं। अब दिल्ली पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड मामले में अहम सुराग हाथ लगने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि 18-19 मई की रात को श्रद्धा की लोकेशन छतरपुर इलाके की मिली है। इसका खुलासा सीडीआर रिपोर्ट से हुआ है।
सीडीआर के आधार पर पुलिस को श्रद्धा के मोबाइल की लास्ट लोकेशन आरोपी के फ्लैट के पास की मिली है। आफताब को उसके अंजाम तक पहुंचाने में पुलिस इसे अहम सुराग मान रही है। सूत्रों का कहना है कि अगले दिन 19 मई को श्रद्धा का मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद से उसका पता नहीं चल सका है। पुलिस श्रद्धा का मोबाइल बरामद करने का प्रयास कर रही है।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान श्रद्धा के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड रिपोर्ट को खंगालने पर उसकी लास्ट लोकेशन महरौली, छतरपुर स्थित फ्लैट के पास की मिली है। 18 मई की पूरी रात श्रद्धा का मोबाइल ऑन रहा। उसके मोबाइल से कई फोन कॉल किए भी गए और कई कॉल आई भी। आशंका व्यक्त की जा रही ह कि आफताब ने ही सभी कॉल किए और उसके पास कॉल आए। इसके बाद अगले ही दिन उसने श्रद्धा का मोबाइल बंद कर कहीं ठिकाने लगा दिया।
19 मई को श्रद्धा के मोबाइल से न तो कोई कॉल की गई और न ही कोई मैसेज। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि अपना खुद का पुराना मोबाइल भी आरोपी ने हत्याकांड के करीब चार माह बाद सितम्बर में ओएलएक्स के जरिये बेच दिया। पुलिस ने उस मोबाइल को बरामद कर लिया है। लेकिन श्रद्धा के मोबाइल का पता लगाने में पुलिस कामयाब नहीं रही है। सीडीआर से श्रद्धा के मोबाइल की लास्ट लोकेशन मिलने को पुलिस बड़ी कामयाबी बता रही है। पुलिस का कहना है कि सबूतों को एक दूसरे से कनेक्ट करने में मदद मिलेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)