Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारजिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में कुंदन वर्मा निर्देशित नाटक का मंचन

जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में कुंदन वर्मा निर्देशित नाटक का मंचन

सहरसा: जिला स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रेक्षागृह के सभागार में आयोजित नाटक बिहार एट ए ग्लेन्स को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।मुक्तेश्वर सिंह मुकेश के संचालन में साकेत कुमार लिखित कुंदन कुमार वर्मा निर्देशित नाटक बिहार एट ए ग्लेन्स का किया गया।

नाटक में बिहार के गौरवमयी इतिहास के साथ-साथ आजादी के बाद के बिहार के परिदृश्य को दिखाने का प्रयत्न है। साथ ही वर्त्तमान बिहार में सरकार द्वारा चलाये जा रहे बालिका शिक्षा,नशा मुक्ति एवं अन्य महत्पूर्ण सामाजिक सुधारों को भी दर्शाया गया है।निर्देशक श्री वर्मा ने कहा युवाओ को आत्मनिर्भर बनने के लिए जनजागरण के साथ साथ गौरवशाली इतिहास के बारे मे जानकारी भी आवश्यक है।

यह भी पढ़ें-कांकेर : आयुक्त व आईजी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण,…

अतीत के प्रति साकारात्मक सोच ही वर्तमान को प्रेरित करता है जिससे भविष्य सदैव सर्वश्रेष्ठ होगा।नाटक के पात्रों की भूमिका में मुस्कान, सेजल, पूजा, आकांक्षा आदर्श, सत्यम, निभाष, कृष्णा, मनीष, जवाहर, सुदर्शन, निजाम एवं आनंद शिंकू ने शानदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीता। निर्णायक मंडली ने भी इसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मानते हुए प्रथम स्थान घोषित कर कलाकारो की सराहना की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें