Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: अग्निकांड के बाद Levana Hotel को LDA ने किया सील, जांच...

Lucknow: अग्निकांड के बाद Levana Hotel को LDA ने किया सील, जांच में मिली कई खामियां

लखनऊः पुलिस कमिश्नरेट और लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को लेवाना होटल सुईटस को सील करने की कार्रवाई की। यह कार्रवाई प्राधिकरण के प्रवर्तन अधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में की गई। इस दौरान एलडीए और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाएगी तब तक होटल सील रहेगा। मंगलवार को टीम सील करने की कार्रवाई के लिए पहुंची थी, लेकिन दूसरे विभाग की जांच होने के चलते होटल पर ताला नहीं लगाया जा सका था। वहीं, मंडलायुक्त इस प्रकरण से जुड़ी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।

जांच में कई चीजें सामने आयी है कि जैसे कि होटल जिस जमीन पर चल रहा था, उसका नक्शा पास नहीं था। आवासीय भूमि पर होटल बनाया गया था। होटल का सराय एक्ट में भी रजिस्ट्रेशन नहीं था। होटल प्रबंधन ने आवेदन तक नहीं किया था। इसके अलावा कई खामियां मिली थी। इतना ही नहीं, फायर सेफ्टी की जांच रिपोर्ट में भी खामियां मिली हैं। फायर सेफ्टी के उपकरण रनिंग पोजिशन में नहीं मिले। वाटर टैंक मानक के विपरीत मिला। कई खामियां पायी गई हैं। बता दें कि शासन ने इस मामले की जांच के लिए एक जांच समिति बनायी थी, जिसमें मंडलायुक्त रौशन जैकब, पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर और पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस आकाश कुलहरि शामिल थे।

ये भी पढ़ें..अखिलेश का सरकार पर जुबानी हमला, बोलेः प्यार-मोहब्बत में यूपी के…

शासन ने जताई थी नाराजगी
होटल में अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार इंजीनियरों और कर्मचारियों से जुड़ी रिपोर्ट मिलने पर शासन ने नाराजगी जाहिर की। शासन ने कहा कि क्या सिर्फ इंजीनियर ही दोषी है, बड़े अफसर नहीं। शासन ने एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर होटल के संचालन और उसके निर्माण से जुड़े बड़े अधिकारियों का भी ब्यौरा प्रमाण सहित मांगा है। उल्लेखनीय है कि लेवाना होटल की तीसरी मंजिल पर बीती सोमवार आग लग गई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। सभी मृतक लखनऊ के रहने वाले थे। कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग को बुझाया और 24 लोगों को सुरक्षित बचा लिया था। हादसे के बाद मंगलवार को मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर की, जिसमें सामने आया है कि सर्वर पैनल में हुई शार्ट सर्किट से आग लगी थी। वहीं, कई खामियां मिलने पर मंडलायुक्त ने तत्काल एलडीए को होटल सील करने के निर्देश दे दिए थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें