Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहिसार कैंट में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 23 हजार युवाओं ने...

हिसार कैंट में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 23 हजार युवाओं ने कराया पंजीकरण

हिसारः सरकार की अग्निवीर भर्ती योजना के तहत हिसार आर्मी कैंट में शुक्रवार से अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। भर्ती के लिए 23 हजार युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। सुबह पांच बजे शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया के लिए रात से ही उम्मीदवार आर्मी कैंट पहुंचना शुरू हो गए।

अंबाला मुख्यालय भर्ती जोन के मेजर जनरल रंजन महाजन एवं जीओसी 33 आर्मड डिवीजन के मेजर जनरल आशीष शाह ने संयुक्त रुप से ओपनिंग रैली को हरी झंडी दिखाई। पहले दिन करीब 1453 उम्मीदवारों ने भर्ती प्रकिया में हिस्सा लिया। भर्ती 29 अगस्त तक चलेगी। भर्ती प्रकिया की पूरी निगरानी के लिए 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सरकार की योजना अनुसार अग्निनवीरों की भर्ती चार साल के लिए होगी और इसमें से 25 प्रतिशत अग्निवीरों को नियमित किया जाएगा जबकि 75 प्रतिशत अग्निनवीरों को रिटायरमेंट के समय 12 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-वीरूमन को शानदार रिस्पांस, पहले दिन कमाए पांच करोड़

भर्ती प्रक्रिया के दौरान सबसे पहले युवाओं को 1600 मीटर दौड़ करवाई गई। इसके बाद युवाओं ने बीम, जिक जैक पर बैलेंस और फिर नौ फुट का गड्ढा पार किया। यह सब प्रकिया पूरी होने के बाद युवाओं का मेडिकल टेस्ट किया गया। इसके बाद 16 अक्टूबर को कैंट में युवाओं की लिखित परीक्षा होगी। युवाओं को हिदायत दी गई है कि भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार प्रवेश पत्र पर अपना नवीनतम स्वप्रमाणित पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाएं, रैली स्थल पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र का प्रिंटआउटर, मूल प्रमाण पत्र जैसे मूल मार्कशीट, स्कूल, कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र, जन्म निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, नवीनतम पासपोर्ट आकार की 15 प्रतियां अपने साथ लेकर आएं। इसके अलावा एनसीसी सर्टिफिकेट, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, आईटीआई डिप्लोमा प्रमाण पत्र भी है तो वे साथ ले लाएं। यह भी हिदायत दी गई है कि अग्निनवीर भर्ती के लिए आने वाले युवा मोबाइल, घड़ी या दवाई लेकर न जाएं, ताकि परेशानी से बचा जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें