Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकेंद्रीय बलों के सुरक्षा घेरे में एसएससी दफ्तर, कोर्ट ने बताया कौन...

केंद्रीय बलों के सुरक्षा घेरे में एसएससी दफ्तर, कोर्ट ने बताया कौन कर सकेंगे प्रवेश

court

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए हुई नियुक्ति में बड़े पैमाने पर धांधली के मामले में लगातार नये मोड़ आते जाते रहे हैं। मामले को लेकर बुधवार दिन भर चली हंगामाखेज गतिविधियों के बाद देर रात न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली की एकल पीठ के आदेश पर आचार्य सदन स्थित एसएससी दफ्तर को सीआरपीएफ ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया।

याचिकाकर्ताओं ने आशंका जाहिर की थी कि अगर एसएससी दफ्तर को सुरक्षित नहीं किया गया तो वहां मौजूद साक्ष्यों को नष्ट किया जा सकता है। इसके बाद न्यायमूर्ति गांगुली ने बुधवार देर रात सीआरपीएफ को दफ्तर को अपने सुरक्षा घेरे में लेने का आदेश दिया था और यह भी कह दिया था कि एसएससी दफ्तर में केवल चेयरमैन और उनके सलाहकार प्रवेश कर सकेंगे।

रात 2:30 बजे के करीब सीआरपीएफ की टीम एसएससी दफ्तर पहुंच गई थी। आरोप है कि अंदर से दरवाजा बंद कर दिया गया था और उन्हें घुसने नहीं दिया गया जिसके बाद सीआरपीएफ वालों ने चारदीवारी फांद कर अंदर प्रवेश किया। उसके बाद न्यायमूर्ति गांगुली ने गुरुवार को अपने आदेश में हल्का संशोधन किया है और कहा है कि एसएससी चेयरमैन और उनके सलाहकार के अलावा स्टेनो, सेक्रेटरी और असिस्टेंट सेक्रेटरी भी प्रवेश कर सकेंगे। सीआरपीएफ को गुरुवार दोपहर तक एसएससी दफ्तर को अपने सुरक्षा घेरे में रखना है। उसके बाद यहां सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें