Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डगैस टैंकर से चोरी कर घरेलू गैस सिलेंडर भर रहा था चालक,...

गैस टैंकर से चोरी कर घरेलू गैस सिलेंडर भर रहा था चालक, तस्वीरें हुई वायरल

गुवाहाटीः मध्य प्रदेश में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखर हर कोई हैरान रह गया। मामला गुवाहाटी के माइल इलाके में स्थिति राष्ट्रीय राजमार्ग-6 का है। यहां सड़क किनारे खड़े एक इंडियन ऑयल के गैस टैंकर का चालक सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए टैंकर से रसोई गैस सिलेंडर में गैस भरते देखा गया। स्थानीय सुभाष बोरो ने बताया कि बारह माइल के आवासीय इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-6 के किनारे सुरक्षा नियमों को ताक पर रखते हुए बेहद खतरनाक तरीके से इंडियन ऑयल के गैस टैंकर (एनएल-02जी-3878) से दो रसोई गैस सिलेंडर में एलपीजी गैस भरते देखा गया।

ये भी पढ़ें..World TB Day: क्षय रोग की वजह से महिलाओं में आ रही बांझपन की समस्या, जानें इसके लक्षण

गैस सिलेंडर में रसोई गैस भरने के लिए एक ऑटो रिक्शा (एएस-25ईसी-9362) के जरिए खाली सिलेंडर को सड़क कुनारे लाया गया था। बिना किसी सुरक्षा ऐहतियात को ध्यान में रखते हुए दोनों सिलेंडरों में गैस भरा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर गैस भरने के दौरान कोई हादसा हो जाता तो पूरा इलाका आग की चपेट में आ जाता। स्थानीय लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे इस तरह के गोरखधंधे के खिलाफ पुलिस को सख्त कदम उठाना चाहिए।

वहीं इस घटना में एक कार (एएस-01डीवाई-8929) से आए दो लोगों के भी शामिल होने की बात सामने आई है। गौर करने वाली बात है कि अवैध तरीके से गैस टैंकर से रसोई गैस में एलपीजी गैस भरने वाले लोगों के खिलाफ इंडियन ऑयल और पुलिस प्रशासन क्या कोई कदम उठाएगी यह एक बड़ा सवाल है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें