रायबरेलीः इन शादियों का सीजन चल रहा है। शादियों समारोहों में तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है। जबकि विवाह व अन्य समारोहों में हर्ष फायरिंग और असलहों का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। एक ऐसा ही मामला यूपी के रायबरेली जिले से सामने आया है। यहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बार बालाओं संग तमंचे पर डांस किया जा रहा है। यही नहीं इससे ख़ुश होकर एक शिक्षक ने अपनी मर्यादाओं को लांघते हुए जमकर पैसे लुटाते हुए दिख रहा है। वीडियो के वायरल होने से पुलिस भी सक्रिय हुई है और जांच की बात की जा रही है।
ये भी पढ़ें..चक्रवाती तूफान के खतरे के मद्देनजर NDRF की 62 टीमें तैनात
दरअसल, जिले के डीह थाना क्षेत्र के परशदेपुर के ग्राम सभा बारा पूरे सूबेदार गांव का है,जहां प्रीति भोज कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें बज रहे डीजे के दौरान बार-बालाएं स्टेज पर डांस कर रही थीं। इसी दौरान नशे में धुत्त चितरंजन यादव पुत्र राम बली यादव ने खुलेआम असलहा लहराते हुए डांस करना शुरु कर दिया। फिर उसी समय युवक के चाचा बुद्धि राम यादव जो पेशे से अध्यापक हैं वो नोटों की गड्डी निकाल भतीजे पर निछावर कर करने लगे। इस पर खुश होकर भतीजे ने भी अवैध असलहे को चाचा पर नौछावर किया। मामला दो दिन पूर्व का बताया जा रहा। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)