Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशओमीक्रान को लेकर राज्य सरकार सतर्क, विदेशों से आने वाले यात्रियों के...

ओमीक्रान को लेकर राज्य सरकार सतर्क, विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए नए निर्देश जारी

कोलकाताः कोलकाता के नए वैरिएंट ओमीक्रान को लेकर सतर्क पश्चिम बंगाल सरकार ने विदेश से लौटने वाले यात्रियों को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। सचिवालय नवान्न ने बुधवार को इस संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा सरकार ने बांग्लादेश, सिंगापुर और लंदन से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया गया है। साथ ही विदेशों से लौटने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।

सचिवालय से जारी दिशा-निर्देश में स्पष्ट कर दिया गया है कि विदेशों से आने वाले यात्रियों को निश्चिततौर पर क्वारंटाइन नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा यात्रियों के विदेश भ्रमण का रिकॉर्ड भी देखा जाएगा। एयरपोर्ट पर ही अगर यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें तुरंत क्वारंटाइन में भेजना होगा। निर्देशों में बताया गया कि लंदन, ढाका और सिंगापुर में ओमीक्रान फैल चुका है। चूंकि इन देशों में कोलकाता की सीधी उड़ानें हैं, इसलिए यहां से आने वाले यात्रियों पर विशेष तौर पर निगरानी रखी जाएगी। सचिवालय ने स्पष्ट कर दिया है कि इन देशों से लौटने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर छह घंटे तक इंतजार करना होगा ताकि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट हाथों-हाथ मिले। जब तक रिपोर्ट निगेटिव नहीं आएगी, तब तक यात्री को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि रविवार को ही केंद्र सरकार ने एक नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें ओमीक्रान से प्रभावित 11 देशों के यात्रियों के आवागमन के लिए एयरपोर्ट पर ही आरटी पीसीआर टेस्ट को अनिवार्य किया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें