Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमनीष हत्याकांडः सीबीआई ने शुरु की जांच पड़ताल, होटल के मालिक और...

मनीष हत्याकांडः सीबीआई ने शुरु की जांच पड़ताल, होटल के मालिक और मैनेजर को किया तलब

गोरखपुरः मनीष हत्याकांड मामले की छानबीन कर रही सीबीआई गोरखपुर पहुंची। पहुंचने से पहले ही सीबीआई ने रामगढ़ताल पुलिस को नोटिस भेज दिया था। शहर में पहुंचने के साथ ही सीबीआई ने पूछताछ शुरु कर दी है। शुक्रवार को सीबीआई ने मनीष के दोस्तों से पूछताछ की। होटल के मालिक सुभाष शुक्ला व मैनेजर आदर्श पांडेय को भी सीबीआई ने तलब किया।

सीबीआई आने के बाद से ही मनीष की हत्या से जुड़े सभी पहलुओं पर बारीकी से छानबीन कर रही है। कृष्णा होटल, मेडिकल कॉलेज, मानसी हॉस्पिटल सहित कई स्थलों का सीबीआई निरीक्षण कर सकती है। शुक्रवार को सीबीआई ने मनीष के तीन दोस्तों चंदन सैनी, राणा चंद्र और धनंजय त्रिपाठी से दोपहर बाद एनेक्सी भवन में पूछताछ की। इस घटना में शामिल गवाहों से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है। मनीष की पत्नी मीनाक्षी की सीबीआई जांच की याचिका 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार करते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। जबकि दूसरी तरफ जेल गए सभी छह आरोपी पुलिसवालों की न्यायिक हिरासत 17 नवम्बर को पूरी हो रही है। लिहाजा 17 नवम्बर से पहले सीबीआई उन्हें अपनी कस्टडी में ले लेगी।

यह भी पढ़ें-मनी लॉन्ड्रिंग मामलाः 15 नवंबर तक बढ़ी अनिल देशमुख की ईडी…

मनीष हत्याकांड से जुड़े कई सवालों का एसआईटी जवाब नहीं दे पायी थी। जिनमें प्रमुख रुप से घटना की रात कितने पुलिस वालों ने मनीष पर हमला किया था। तौलिया पर खून किसने पोछा था और खून से सने तौलिये को बेड के नीचे छिपाया था। घटना के बाद पुलिसकर्मियों का सहयोग करने अन्य लोगों की क्या भूमिका रही, पुलिसकर्मियों ने जीडी में क्यों छिपाई मानसी हास्पिटल ले जाने की बात सहित कई प्रश्न शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें