Haridwar News: कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में चोरी व जालसाजी के दो अलग-अलग मामलों में शनिवार को शातिर चोर गिरोह के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के कुछ जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Haridwar News: जेवर चोरी कर आरोपी फरार
पुलिस के मुताबिक 16 नवंबर को मनमीत सिंह पुत्र सरदार रविंद्र सिंह एडवोकेट निवासी 464 आवास विकास कॉलोनी रुड़की ने अपने घर से अज्ञात द्वारा 25 हजार चोरी कर लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं बीती 10 अक्टूबर को मूसा पुत्र अबुल कयूम निवासी तेलीवाला पाडली गुर्जर रुड़की ने भी तहरीर देकर बताया कि, थ्री व्हीलर में बैठे अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी बहन को बातों में उलझाकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए।
CCTV की मदद से आरोपियों की पहचान की गई
पुलिस ने घटनास्थल के करीब लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर आरोपितों को चिन्हित किया। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मामले में लिप्त चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुछ जेवरात बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें: Banda Road Accident : अनियंत्रित होकर पलटी बस, हादसे में महिला की मौत
Haridwar News : आरोपियों को भेजा गया जेल
पकड़े गए आरोपितों में फुरकान पुत्र इम्तियाज निवासी वार्ड नंबर 6 आदर्श कॉलोनी लक्सर व सुफियान पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर लक्सर, शहजाद पुत्र स्व. फुरकान निवासी वार्ड नंबर 6 सरकारी स्कूल के पास मंदिर वाली गली लक्सर एवं सोनू कुमार उर्फ कग्गा पुत्र स्व. रामलाल निवासी ग्राम बसेड़ी आर्य समाज मंदिर के पास लक्सर हैं। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।