Thursday, November 7, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमअवैध शराब पर चला पुलिस का हंटर, भारी मात्रा में शराब जब्त,...

अवैध शराब पर चला पुलिस का हंटर, भारी मात्रा में शराब जब्त, आठ गिरफ्तार

राजगढ़ः मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अवैध शराब की बिक्री, संग्रहण और परिवहन पर पावंदी लगाने की मंशा से चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने बीती रात अलग-अलग जगह से दबिश देकर आठ आरोपितों को पकड़ा और उनके कब्जे से 100 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत 13 हजार 500 रुपये बताई गई है। पुलिस ने बुधवार को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू की।

कुरावर थाना प्रभारी आरएस सक्तावत के अनुसार मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम तिंदोनिया में दबिश देकर राकेश (24) पुत्र तुलाराम अहिरवार को पकड़ा और उसके कब्जे से 5800 रुपये कीमती 58 लीटर अवैध शराब जब्त की। आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं कैलाश (52) पुत्र प्रभूलाल अहिरवार निवासी तिंदोनिया के कब्जे से 1500 रुपये कीमती 15 लीटर और कुरावर निवासी मुकेश (35) पुत्र नन्नूलाल प्रजापति के कब्जे से एक हजार की अवैध शराब जब्त की गई।

शहर ब्यावरा पुलिस ने गुना रोड़ स्थित ढ़ाबा से संजय पुत्र रमेशचंद शिवहरे, भंवरगंज से सोनू (24)पुत्र नन्नूलाल वर्मा, रोशन (27)पुत्र गुलाब कंजर निवासी कटारियाखेड़ी, पंचमुखी हनुमानमंदिर के समीप से राजेन्द्र (29) पुत्र बल्लभ कंजर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 3700 रुपये कीमत की अवैध शराब जब्त की। जीरापुर थाना पुलिस ने मवेशी बाजार से रामसिंह पुत्र नानकराम गुर्जर निवासी सिरपोई को पकड़ा और उसके कब्जे से 1600 रुपये कीमती 20 क्वाटर देशी मदिरा के जब्त किए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें