Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसीएम मनोहर लाल ने शाह से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सीएम मनोहर लाल ने शाह से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर किसान आंदोलन और प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि उन्होंने किसान आंदोलन और प्रदेश के हालात को लेकर गृह मंत्री को जानकारी दी।

दरअसल, कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के धरने की वजह से सिंधु बॉर्डर पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अवरुद्ध होने से प्रदेश के किसानों, व्यापारियों और आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को ही भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में सोनीपत के किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से नई दिल्ली के हरियाणा भवन में मुलाकात कर सिंधु बॉर्डर को खुलवाने का अनुरोध किया था।

सिंधु बॉर्डर का रास्ता पूरी तरह से खुलवाने के लिए हरियाणा सरकार के प्रयासों और अदालती कार्रवाई की जानकारी गृह मंत्री को देते हुए मुख्यमंत्री ने इस संबंध में किसानों द्वारा दिए गए ज्ञापन की भी चर्चा उनसे की।

यह भी पढ़ेंः-अपनी नई फिल्म में ‘एक्शन हीरो’ के अवतार में नजर आयेंगे आयुष्मान खुराना

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पराली के मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार पराली का प्रबंधन कर रही है और हमारे यहां पराली नहीं जलाई जा रही है। आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पराली के मसले पर ट्वीट करते हुए हरियाणा सरकार से दिल्ली सरकार की तर्ज पर किसानों की मदद करने को कहा था ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें