Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशमहंगाई की मारः महीने के पहले दिन ही बढ़े सिलेंडर के दाम,...

महंगाई की मारः महीने के पहले दिन ही बढ़े सिलेंडर के दाम, जानें नई कीमतें

नई दिल्ली: अक्टूबर माह शुरू होते ही आम जनता को महंगाई की दोहरी मार पड़ी है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही है तो वहीं सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर लोगों के बजट पर बोझ बढ़ा दिया। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों इजाफा किया है। हालांकि नॉन सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये बनी हुई है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लग रहा था कि LPG सिलेंडर की कीमत 900 रुपये के पार जा सकती है। 1 अक्टूबर से दिल्ली में 19 किलो वाला कामर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपये हो गई है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 43 रुपये की बढ़ौतरी हुई है।

ये भी पढ़ें..चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से रौंदा, धोनी ने फिर लगाया विजयी छक्का

1 सितंबर को घरेलू सिलेंडर के बढ़े थे दाम

बता दें कि सितंबर महीने की शुरुआत में ही सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में फिर बढ़ोतरी कर दी। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1 सितंबर को 25 रुपए बढ़ा दी गई. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के LPG सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गए हैं। बीते महीने 15 दिन में ही गैर सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है।

गौरतलब है कि सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जुलाई में भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। कीमत में हो रही बढ़ोतरी की वजह से साल 2021 में अभी तक घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 163.50 रुपये तक महंगा हो चुका है। राजधानी दिल्ली में इस साल 1 जनवरी को 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी, जो अब 163.50 रुपये की उछाल के साथ 859.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है।

अब तक 8 बार बढ़ चुके गैस के दाम

घरेलू रसोई गैस की कीमत में इस साल कुल 7 बार बदलाव किया गया है। इसमें 6 बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है, जबकि एक बार कीमत कम हुई है। इस साल सबसे पहले 4 फरवरी को राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद सिलेंडर की कीमत 719 रुपये हो गई थी। इसके दस दिन बाद फरवरी के महीने में ही 15 तारीख को कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया, जिससे सिलेंडर महंगा होकर 759 रुपये का हो गया। इसी महीने एक बार फिर 25 फरवरी को गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई, जिससे गैस सिलेंडर महंगा होकर 794 रुपये का हो गया। इस तरफ सिर्फ फरवरी के महीने में ही सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 3 बार बढ़ोतरी कर उसे एक सौ रुपये महंगा कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें