Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशएक साल से बंद पड़ा वाटर एटीएम, भटक रहे यात्री

एक साल से बंद पड़ा वाटर एटीएम, भटक रहे यात्री

लखनऊः रेलवे ने यात्रियों को कम दाम में पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन की शुरूआत की थी। जिसकी सुविधा हाल फिलहाल यात्रियों को नहीं मिल रही है। रेलवे की ओर से विभिन्न स्पेषल ट्रेनों के संचालन के बावजूद वाटर वेंडिंग मशीन बंद पड़ी है। ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर पानी की सप्लाई की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की है, इसलिए वाटर वेंडिंग मशीन के संचालन का जिम्मा भी आईआरसीटीसी के हाथ में है। वहीं आईआरसीटीसी के अधिकारियों की मानें तो कोरोना के चलते 24 मार्च 2020 से पूरे देश में लाॅकडाउन लगने के दौरान ही वाटर वेंडिंग मशीन को बंद कर दिया गया था। इसको बंद करने के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से आदेश जारी किया गया था। हालांकि लाॅकडाउन हटने के बाद ट्रेनों का संचालन तो शुरू हो गया, लेकिन वाटर वेंडिंग मशीन बंद ही रही। अब जबकि रेलवे की ओेर से अधिक संख्या में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है तो वाटर वेंडिंग मशीन की जरूरत को यात्री महसूस कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो जिस तरह के हालात हैं, उसको देखते हुए फिलहाल जल्द वाटर वेंडिंग मशीन की सुविधा यात्रियों को नहीं मिल पाएगी।

टेंडर हो चुका है खत्म
आईआरसीटीसी की ओर से वाटर वेंडिंग मशीन के संचालन का जिम्मा अर्थ वाटरजेन कंपनी को दिया गया था। लाॅकडाउन के चलते वाटर वेंडिंग मशीन को बंद हुए एक साल से अधिक का समय हो गया है। वहीं सूत्रों की मानें तो अब इसका टेंडर भी खत्म हो गया है। ऐसे में नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद ही इसका संचालन प्रारंभ हो सकेगा।

बिजली के साथ किराया भी बकाया
वाटर वेंडिंग मशीन का संचालन करने वाली कंपनी पर बकाया भी है। सूत्रों की मानें तो बिजली बिल का करीब 8 से 10 लाख रूपए बकाया है। यही नहीं उक्त कंपनी पर किराए के रूप में इससे कहीं अधिक पैसा बकाया है। उक्त कंपनी रेलवे का किराया नहीं अदा कर सकी है। वाटर वेंडिंग मशीन के संचालन को लेकर इसका भी पेंच फंसा हुआ है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगी थीं मशीनें
रेलवे के लखनऊ जंक्शन पर वाटर वेंडिंग मशीन और ट्रेन के कोचों की साफ-सफाई के लिए ‘क्लीन माय ट्रेन’ पोर्टल और एप की सुविधा एक साथ शुरु की गयी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत इसकी शुरूआत की गयी थी। इसके तहत देश भर के रेलवे स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाए जाने का फैसला लिया गया था।

मानक के अनुसार मिल रहा था पानी
लखनऊ जंक्शन सहित पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार उचित दर पर पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर वेंडिंग मशीन (डब्ल्यू वीएम) लगाने का फैसला किया गया था। इसका मकसद आरओ तकनीक या इससे बेहतर तकनीक से स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन द्वारा यात्रियों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाना था। पीने का पानी निर्धारित मानक और बैक्टीरियोलॉजिकल, वायरोलॉजिकल और बायोलॉजिकल मानकों के अनुसार था।

यह भी पढ़ेंःबुखार, सांस फूलना और प्लेटलेट्स में अचानक गिरावट भी हो सकता…

चुनिंदा ब्रांड के ही बिक सकते हैं पानी
रेलवे स्टेशनों पर और ट्रेनों में सिर्फ रेलनीर और कुछ बेहतर गुणवत्ता वाले चुनिंदा कंपनियों के पानी की ही बिक्री का प्रावधान है। वहीं आम दिनों में 60 प्रतिशत पानी की खपत रेलवे स्टेशनों और 40 प्रतिशत ट्रेनों में होती है, लेकिन गर्मियों में मांग अधिक होने पर घटिया क्वाॅलिटी और पाउच वाले पानी भी बड़े पैमाने पर बिकते हैं। इसको देखते हुए ही यात्रियों को कम दाम में बेहतर गुणवत्ता वाला पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर वेंडिंग मशीन लगायी गयी थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें