मुंबईः अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अर्थ डे पर बहुत ही प्रेरणादायक संदेश दिया है। दीया मिर्जा ने यूएन के सेक्रेटरी जनरल ऑफ यूएन एंटोनियो गुटेरेस के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा, ‘कोविड-19 महामारी ने हमें प्रकृति के साथ हमारे टूटे हुए संबंधों के बारे में सबूत दिया है कि इंसानों का कष्ट केवल और केवल तब ही कम होगा, जब हम क्लाइमेंट एक्शन के लिए एक साथ आएंगे। हम अपनी पृथ्वी के स्वास्थ्य को एक बार फिर से पुनर्स्थापित कर सकें।’
The #Covid19 pandemic has given us heartbreaking evidence of the consequences of our broken relationship with nature. Human suffering can and will be reduced only and only if we come together for #ClimateAction. We can and must restore our Earth’s health 🦋 #ActNow #EarthDay2021 https://t.co/e6ukyJmTAo
— Dia Mirza (@deespeak) April 22, 2021
दीया मिर्जा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं। दीया एक अभिनेत्री के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। उन्होंने समुद्र की सफाई, वन्यजीव संरक्षण और जलवायु परिवर्तन जैसे समाजिक मुद्दों के लिए काम किया है।
यह भी पढ़ेंःइंडोनेशिया में डूबी पनडुब्बी केआरआई नंगला को खोजने में मदद करेगी…
अभिनेत्री दीया मिर्जा पर्यावरण के विषय पर काफी मुखर है। वह अक्सर पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाती नजर आती हैं।