Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमरांची में अपराधियों ने व्यवसायी से लूटे एक करोड़ 25 लाख, जांच...

रांची में अपराधियों ने व्यवसायी से लूटे एक करोड़ 25 लाख, जांच में जुटी पुलिस

रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया रोड में सोमवार को सुबह अपराधियों ने हथियार के बल पर एक व्यवसायी से एक करोड़ 25 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह कार में जा रहे व्यवसायी से अपराधियों ने हथियार के बल पर इस वारदात को अंजाम दिया।

बताया जाता है कि खूंटी -रांची के बड़े व्यवसायी निकेश मिश्रा ओबरिया रोड स्थित विजय साहू के मकान में किराए में रहते थे। व्यवसायी सुबह अपने कार में अपने तीन लोगों के साथ एक करोड़ 25 लाख रुपया लेकर किसी महाजन के यहां जमा करने जा रहे थे। जैसे ही वह अपने घर की गली से कार से निकले ओबरिया रोड में पहले से घात लगाकर बैठे बाइक में सवार अपराधियों ने रिवाल्वर और पिस्टल की नोक पर कार को रुकवाया और सभी लोगों के कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ेंः-आईपीएल-14 : आज पंजाब का सामना राजस्थान से, देखिए कौन किस पर है भारी

घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। अपराध की घटना में वृद्धि को लेकर हटिया टीओपी में एक एसआई की पोस्टिंग कर पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई थी। अपराधियों में घटना को अंजाम दिया है वहां से महज 10 कदम की दूरी पर हटिया टीओपी है। हटिया एएसपी विनीत कुमार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें