Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारबिहार लौटने वाले लोगों को स्किल के आधार पर रोजगार मुहैया करायेगी...

बिहार लौटने वाले लोगों को स्किल के आधार पर रोजगार मुहैया करायेगी सरकार

पटनाः देश भर में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बाहर से बड़ी संख्या में लोगों के बिहार लौटने की फिर से संभावना जताई जा रही है। ऐसे में सरकार अपने स्तर से उनके रोजगार को लेकर भी तैयारी में जुटी है। प्रशासनिक स्तर पर इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी विभागों से लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि बाहर से आने वाले इच्छुक लोगों को मनरेगा के तहत काम उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना काल में मनरेगा के तहत 22 करोड़ कार्य दिवस सृजित किए थे। इधर, राज्य में ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, भवन निर्माण विभाग सहित ऐसे अन्य विभागों को रोजगार के अवसर का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है। संबंधित विभागों से कहा गया है कि जैसे-जैसे लोग यहां आएंगें, उन्हें जरूरत या उनके स्किल के मुताबिक रोजगार मुहैया करा दिया जाए। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बाहर से आने वाले लोग इस बार लंबे समय तक बिहार में रह सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः बेड पर लेटकर शहनाज गिल ने दिखाईं कातिलाना अदाएं, वायरल हुआ…

मंत्री श्रवण कुमार के मुताबिक काम के अभाव में किसी गरीब को राज्य के बाहर जाने की मजबूरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए धनराशि की भी कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आने वाले लोगों को उनके स्किल के आधार पर भी रोजगार मुहैया कराने की कोशिश कर रही है। पिछले वर्ष के अनुभव इस बार काफी काम आएंगें और उस आधार पर काम किया जाएगा। आने वाले लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की सरकार द्वारा तैयारी की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें