Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सोनू सूद के नाम के टैटू...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सोनू सूद के नाम के टैटू का वीडियो

 

नई दिल्लीः बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने लाॅकडाउन से लेकर अब तक गरीबों, असहायों की काफी मदद की है। गरीब, बेसहारा, जरूरतमंद लोग उन्हें मसीहा मानते हैं। सोनू खुद भी लोगों की खुलकर मदद करते है। उनके इन कामों के बदले में लोग उन्हें अपने-अपने तरीके से धन्यवाद जाहिर करते रहते है।

हाल ही में सोनू सूद ने एक छह साल के एक मासूम बच्चे की भी मदद की थी। जिसकी काफी चर्चा हुई थी। यह बच्चा पहली मंजिल से गिरकर घायल हो गया था। तब सोनू सूद ने उस बच्चे का पूरा इलाज करवाया है। इन्हीं सब कामों को ट्रिब्यूट करने के लिए उनके एक फैंस ने ट्विटर पर सोनू सूद के नाम का टैटू बनवाकर पोस्ट किया है। यह वीडियो सोषल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-शर्मसार ! फिर सामने आई निर्भया जैसी घटना, गैंगरेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड

इस वीडियो पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया भेज रहे है। यहां तक कि स्वयं सोनू सूद ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘भाई, कृपया टैटू मत बनवाओ। मैं जानता हूं कि तुम मुझसे प्यार करते हो, लेकिन अपना प्यार दिखाने के लिए इस दर्द से गुजरने की जरूरत नहीं है।’ विदित हो कि सोनू सूद के कामों के लोग इस कदर कायल हैं कि तेलंगाना के एक गांव में तो कुछ लोगों ने उनका मंदिर तक बना दिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें