नई दिल्लीः बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने लाॅकडाउन से लेकर अब तक गरीबों, असहायों की काफी मदद की है। गरीब, बेसहारा, जरूरतमंद लोग उन्हें मसीहा मानते हैं। सोनू खुद भी लोगों की खुलकर मदद करते है। उनके इन कामों के बदले में लोग उन्हें अपने-अपने तरीके से धन्यवाद जाहिर करते रहते है।
हाल ही में सोनू सूद ने एक छह साल के एक मासूम बच्चे की भी मदद की थी। जिसकी काफी चर्चा हुई थी। यह बच्चा पहली मंजिल से गिरकर घायल हो गया था। तब सोनू सूद ने उस बच्चे का पूरा इलाज करवाया है। इन्हीं सब कामों को ट्रिब्यूट करने के लिए उनके एक फैंस ने ट्विटर पर सोनू सूद के नाम का टैटू बनवाकर पोस्ट किया है। यह वीडियो सोषल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Brother, please don’t make tattoos 🙏 I know you love me but to show your love you don’t need to go through this pain ❤️🙏 https://t.co/aSj8KhykSL
— sonu sood (@SonuSood) January 10, 2021
यह भी पढ़ें-शर्मसार ! फिर सामने आई निर्भया जैसी घटना, गैंगरेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड
इस वीडियो पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया भेज रहे है। यहां तक कि स्वयं सोनू सूद ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘भाई, कृपया टैटू मत बनवाओ। मैं जानता हूं कि तुम मुझसे प्यार करते हो, लेकिन अपना प्यार दिखाने के लिए इस दर्द से गुजरने की जरूरत नहीं है।’ विदित हो कि सोनू सूद के कामों के लोग इस कदर कायल हैं कि तेलंगाना के एक गांव में तो कुछ लोगों ने उनका मंदिर तक बना दिया है।