Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़स्कूल चलें हमः रंग लाई शिक्षा विभाग की कोशिशें, शिक्षा की ओर...

स्कूल चलें हमः रंग लाई शिक्षा विभाग की कोशिशें, शिक्षा की ओर लौटे 94 प्रतिशत छात्र

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले छात्रों को फिर स्कूल लाने की कोशिशें रंग लाई हैं, यहां 94 फीसदी बच्चों की स्कूलों में फिर से वापसी हुई है। शिक्षा विभाग पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों के दाखिले और स्कूलों में उनके बने रहने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहा है। ऐसे बच्चों के लिए इस वर्ष कई ‘मेंटर’ बनाए गए हैं, जिनका कार्य ऐसे बच्चों एवं उनके पालकों को शिक्षा एवं शाला के महत्व को समझाते हुए उन्हें नियमित शाला आने के लिए प्रेरित करना है। कोशिश यही है कि बच्चे शाला में प्रवेश लें एवं प्रवेश के बाद लगातार शाला में बने रहें। कार्यरत और सेवानृवित्त शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को भी मेंटर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें..सलमान रुश्दी पर हमले के बाद इस लेखिका को मिली जान…

बीते दो वर्षो के आंकड़ों को देखें तो शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रारंभिक स्तर पर पढ़ाई छोड़ने वाले 27,695 बच्चे चिन्हित किए गए थे, जिनमें से कुल 26,074 (94.15 प्रतिशत) बच्चों को फिर से स्कूलों तक लाने में सफलता मिली है। इसी प्रकार शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रारंभिक स्तर में पढ़ाई छोड़ने वाले 13,737 बच्चों की पहचान की गई थी, जिनमें से अब तक कुल 11,944 (86.95 प्रतिशत) बच्चों को मुख्यधारा में लाया गया है।

बताया गया है कि पढ़ाई छोड़ने वाले सेकेंडरी स्तर के बच्चों को ओपन स्कूल के माध्यम से परीक्षा दिलवाई जाती है। इसमें शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कुल 27,083 एवं शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 18,948 बच्चे ओपन स्कूल के माध्यम से 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में शामिल हुए। कुछ शाला-त्यागी बच्चे ऐसे होते हैं, जो दाखिले के बाद आयु के अनुरूप कक्षा में समायोजित नहीं हो पाते हैं, ऐसे बच्चों को विशेष प्रशिक्षण के जरिए उनमें आयु के अनुरूप दक्ष बनाकर शिक्षा की मुख्यधारा में लाया जा रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें