Indore Crime: क्राइम ब्रांच पुलिस ने शहर में 90 हजार रुपये से ज्यादा के नकली नोट बरामद किये हैं। नोट खरगोन-खंडवा से इंदौर पहुंचे थे। सूचना मिलने पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात क्राइम ब्रांच ने राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर नकली नोट चलाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नकली नोटों के साथ पकड़े गए तस्कर
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली कि खरगोन में रहने वाला दिनेश पटेल कुछ लड़कों के साथ नकली नोट लेकर इंदौर आया है। वह यहां बड़े पैमाने पर नकली नोटों की तस्करी करने वाला है। यहां कुछ युवकों ने ऑर्डर देकर नकली नोट मंगवाए थे।
इस पर पुलिस ने इंदौर की क्राइम ब्रांच को अलर्ट किया और सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारकर दिनेश और उसके साथियों को नकली नोटों के साथ पकड़ लिया। पुलिस फिलहाल कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही पूरी जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-प्रशांत किशोर का CM नीतीश पर बोला हमला, कहा-उन्हें बिहार की जनता से कोई लेना-देना नहीं
जांच में जुटी पुलिस
अन्य आरोपियों के नाम शाहरुख, शेरा और सिद्दीकी बताये गये हैं। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वे एक साल से इंदौर, खंडवा, सनावद और खरगोन में यह रैकेट चला रहे थे। कुछ लोगों को बाहर से पकड़ कर लाया गया। बताया जा रहा है कि सिद्दीकी नाम का शख्स सनावद का रहने वाला है और शिक्षक है। वह पहले भी किसी मामले में पकड़ा जा चुका है।
एडिशनल डीसीपी दंडोतिया का कहना है कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 90,000 रुपये के 500 रुपये के नोट बरामद किए गए हैं। बाकी नोटों और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किये जायेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)