फरीदाबादः क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 व क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने संयुक्त रूप से कार्य करते हुए रॉकी हत्याकांड के बाद फरार चल रहे फरीदाबाद जिले के 4 मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में भैसरावली निवासी विनोद उर्फ बिन्नी व राहुल उर्फ नन्नू, पलवल के चांदहट निवासी अजित और तिगांव निवासी कपिल का नाम शामिल है। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि आरोपी विनोद उर्फ बिन्नी पर 50 हजार का इनाम व शेष तीन आरोपियों पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित है।
वारदात के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए उक्त आरोपियों ने अपना ठिकाना राजस्थान के अलवर जिले के एक सुनसान एरिया में बना रखा था। क्राइम ब्रांच द्वारा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। अंतत: क्राइम ब्रांच की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए चारों मोस्ट वांटेड इनामी बदमाशों को राजस्थान से गिरफ्तार करने में कामयाब रही। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, मारपीट जैसे करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी अपना वर्चस्व कायम करने और आपसी रंजिश के चलते मारपीट व अवैध वसूली जैसे अपराध को अंजाम देते थे। 12 नवंबर 2020 को नचौली निवासी रॉकी जसाना रोड स्थित अपने ऑफिस में बैठा था, 5-6 हथियारबंद व्यक्तियों ने आकर रोकी पर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसकी वजह से रॉकी की मृत्यु हो गई थी।
यह भी पढ़ेः-मधुरिमा स्वीट्स सहित आठ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर केंद्रीय जीएसटी टीम का छापा, 1.63 करोड़ रुपये बरामद
आरोपी विनोद उर्फ बिन्नी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, लड़ाई झगडा, षड्यंत्र रचने, चोरी आदि के 6 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी अजित के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, लड़ाई झगडा, व षड्यंत्र रचने के 4 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी राहुल उर्फ नन्नू व् कपिल के खिलाफ 1-1 मुकदमा अवैध हथियार की धाराओं के तहत थाना भूपानी में दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई 1 स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गई है।