प्रदेश Featured दिल्ली

ऑक्सीजन का संकटः दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 कोरोना मरीजों की मौत

6fd3a37684287dc5d44ca402e0d436383176250b9952ada8808f26bca7f170de_1

नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 20 कोरोना मरीजों मौत हो गई। यह जानकारी खुद हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर डीके बलूजा ने दी।

मृतकों के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल मरीज के परिजनों को रातभर गुमराह करता रहा। अस्पताल ने सही जानकारी नहीं दी। परिजनों का कहना है कि कल देर रात ऑक्सीजन के दो टैंकर अस्पताल लाए गए थे उसके बाद भी अस्पताल बहाने बना रहा है।

वहीं, रोहिणी जिले के डीसीपी ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा है कि जयपुर गोल्डन अस्पताल में मरीजों की मौत के बारे में अस्पताल ने पुलिस से कोई जानकारी साझा नहीं की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत के बारे में कोई जानकारी अबतक उनके पास नहीं आई है। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर दीप बलूजा ने मीडिया को बताया कि अस्पताल में 200 मरीज हैं। इनमें से 80 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 35 आईसीयू में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी तक अस्पताल की ओर से भी मौत का कोई आंकड़ा शेयर नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का कोरोना से निधन, शिवराज सहित कई नेताओं ने जताया दुख

उल्लेखनीय है कि अस्पताल प्रशासन ने अपने बयान में कहा कि अभी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी है। अस्पताल प्रशासन ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए।