उत्तर प्रदेश में कोरोना के 128 नये मामले मिले, अब तक 8,740 लोगों की हुई मौत

43

लखनऊः प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 128 नये मामले सामने आये हैं। वहीं राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1,689 हो गई है। संक्रमण से अब तक 8,740 लोगों की मृत्यु हुई है। पिछले 24 घंटे में एक भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई है। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में एक दिन में कुल 1,05,087 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 3,23,75,774 सैम्पल की जांच की गयी है। कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में से 720 लोग होम आइसोलेशन में हैं। इसके अतिरिक्त शेष मरीज निजी चिकित्सालयों एवं सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,94,219 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,86,038 क्षेत्रों में 5,12,461 टीम दिवस के माध्यम से 3,15,04,856 घरों के 15,29,64,731 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4,947 लोगों ने तथा अब तक कुल 6,05,550 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। ई-संजीवनी के जरिए चिकित्सीय परामर्श के मामले में छह लाख की संख्या पार करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य जारी है। राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों में सप्ताह के छह दिन सोमवार से लेकर शनिवार तक टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंःकेजरीवाल बोले- प्रभु राम सबके आराध्य, हमारी जनसेवा रामराज्य की संकल्पना…

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को सामान्यतः वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों में क्षमता का 60 प्रतिशत स्लॉट पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों के लिए रिजर्व रखा गया है और 40 प्रतिशत उन लोगों का टीकाकरण उस दिन होगा, जो बिना रजिस्ट्रेशन कराए सीधे अस्पतालों में पहुंचे हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में अस्पतालों में पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों के लिए 50 प्रतिशत और उसी दिन सीधे वहां पर पहुंचने वाले लोगों के लिए 50 प्रतिशत स्लॉट रखा गया है। लोग अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर जरूर टीकाकरण कराएं।