ब्रेकिंग न्यूज़ Sports IPL 2024

SRH vs RCB Highlights: 6 हार के बाद आरसीबी ने चखा जीत का स्वाद, हैदराबाद से हिसाब किया चुकता

blog_image_662b4bde265c4

SRH vs RCB Highlights IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB ) आईपीएल 2024 में लगातार 6 हार के बाद जीत पटरी पर लौट आई है। आरसीबी ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 35 रन से शानदार जीत दर्ज की। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतकों के दम पर 207 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में SRH 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी।

SRH vs RCB Scorecard: हैदराबाद टीम की खराब शुरुआत  

इसी के साथ ही बेंगलुरू ने मौजूदा सीजन में हैदराबाद से मिली 25 रन की हार का हिसाब भी चुकता कर लिया। दरअसल प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था। आरसीबी की नौ मैचों में यह दूसरी जीत है। प्वाइंट टेबल में बेंगलुरु सबसे निचले दसवें स्थान पर है। जबकि हैदराबाद को 8 मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। SRH तीसरे स्थान पर मौजूत है।

207 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत खराब रही। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ट्रैविस हेड (1) ने पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा दिया। हालांकि अभिषेक शर्मा (13 गेंदों पर 31) ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वह चौथे ओवर में पवेलियन लौट गये। इसके बाद एडेन मार्कराम (7), हेनरिक क्लासेन (7), नितीश रेड्डी (13) और अब्दुल समद (10) कोई कमाल नहीं कर सके।

ये भी पढ़ेंः-CSK vs LSG Highlights: स्टोइनिस ने तूफानी शतक जड़ CSK के जबड़े से छीनी जीत, चेन्नई में बना बड़ा रिकॉर्ड


नतीजा ये हुआ की 69 रन पर SRH की आधी टीम आउट हो गई। हालांकि कप्तान पैट कमिंस (15 गेंदों पर 31) अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। आरसीबी के लिए स्वप्निल सिंह, कैमरन ग्रीन और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। विल जैक्स और यश दयाल मिला एक-एक विकेट मिला।

SRH vs RCB: कोहली-रजत पाटीदार ने जड़े अर्थशतक

इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन बनाए। आरसीबी के लिए कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (12 गेंद में 25) ने शानदार शुरुआत दिलाई।  इसके बाद कोहली और पाटीदार ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। पाटीदार ने 20 गेंदों में दो चौकों और 5 छक्कों की मदद से 50 रन की तूफानी पारी खेली।

जबकि कोहली के बल्ले से 51 रन निकले, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। इसके अलावा कैमरून ग्रीन 20 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट ने तीन और टी नटराजन ने दो विकेट लिए। मयंक मारकंडे और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)