ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति Featured

अनुराग ठाकुर बोले- सेना का अपमान करना विपक्ष की आदत

blog_image_6638e5817a7f4

नई दिल्लीः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा पुंछ में हुए आतंकी हमले को स्टंटबाजी बताने पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उन्होंने चन्नी के बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि कांग्रेस आज तक कभी भी सेना के साथ खड़ी नहीं हुई है। ये वही लोग हैं जो हमेशा सेना की क्षमता पर सवाल उठाते हैं और हमारे सैनिकों की बहादुरी का सबूत मांगते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और डोकलाम के दौरान भी उन्होंने ऐसा ही किया। भारतीय सेना की वीरता का अपमान करना उनकी आदत बन गई है।'

हथियार खरीदने में खाई दलाली

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। कांग्रेस के नेता तो सेना के हथियारों और साजोसामान में भी दलाली खाते हैं। जीप घोटाला, बोफोर्स घोटाला और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला आदि इसके कुछ उदाहरण हैं। आज कांग्रेस कह रही है कि देश से परमाणु हथियार खत्म होने चाहिए। आख़िर ये कैसी सोच है? आख़िर कांग्रेस कितनी बार विदेशी ताकतों से हाथ मिलाएगी? कांग्रेस को बताना चाहिए कि उसकी ऐसी क्या मजबूरी है कि चुनाव के समय उसे इतना नीचे गिरना पड़ रहा है?

बीजेपी ने हटाई 370

फारूक अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान की जितनी चाहें उतनी तारीफ कर सकते हैं, लेकिन ये 100 फीसदी सच है कि आज का भारत आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारता है और एयर स्ट्राइक करता है। ये वही लोग हैं जो कहते थे कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 कोई नहीं हटा सकता, खून की नदियाँ बहेंगी। मोदी ने धारा 370 भी हटाई और आज कश्मीर में अमन-चैन के साथ-साथ विकास भी हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः-सिंगापुर और यूएई की तरह अब भारत घाना से भी करेगा डायरेक्ट डील, बनी सहमति

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, जो पहले कभी कश्मीर नहीं गए थे, आज वहां छुट्टियां मनाते हैं और एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकते हैं। आज कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं के कारण नागरिक और सैन्य मृत्यु दर में क्रमशः 81 प्रतिशत और 50 प्रतिशत की कमी आई है। आज कश्मीर से पत्थरबाजी गायब है, अलगाववाद और आतंकवाद काफी कम हो गया है। आज 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक जम्मू-कश्मीर में आ रहे हैं। आज कश्मीर के कुछ परिवारों की लूट ख़त्म हो गई है, इसलिए उन्हें बुरा लग रहा है। एक तरफ वे कश्मीर में लोकतंत्र को कुचलते थे और दूसरी तरफ कश्मीरियों को लूटते थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)