मध्य प्रदेश Featured लोकसभा चुनाव 2024

Loksabha Election 2024: मप्र की नौ सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: लोकसभा निर्वाचन-2024 के तीसरे में मध्य प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में 20 हजार 456 मतदान केंद्रों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है। वहीं इस दौरान मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। और वे मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई है। 

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार 

जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि, तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों- भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, सागर और बैतूल लोकसभा के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है, जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले सभी मतदान केन्द्रों पर राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की मौजूदगी में मॉकपोल किया गया। इसके बाद मतदान शुरू हुआ। साथ ही मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। 

उन्होंने बताया कि, तीसरे चरण के लिए प्रदेश में 20 हजार 456 मतदान केंद्रों पर 81 हजार से 824 मतदान कर्मी तैनात किए हैं, जबकि 20 प्रतिशत कर्मचारी आरक्षित रखे गए हैं, ताकि जरुरत पड़ने पर तत्काल व्यवस्था हो जाए। दो हजार 103 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं जो कानून व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। इसके अलावा भिंड, मुरैना और ग्वालियर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। 

भाजपा उम्मीदवार शिवराज ने की पूजा

 मतदान से पहले मंगलवार को सुबह पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर स्थित अपने गृह ग्राम जैत में अपने आवास पर पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों ने मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि, मतदान करना लोकतंत्र के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है और इसीलिए वोट जरूर डालें।